Devotees arrived at village with mother’s light from Pavagadh welcomed | पावागढ़ से माता की ज्योत लेकर गांव पहुंचे श्रद्धालुओं का किया स्वागत

Devotees arrived at village with mother’s light from Pavagadh welcomed | पावागढ़ से माता की ज्योत लेकर गांव पहुंचे श्रद्धालुओं का किया स्वागत


खंडवा12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

देवी धाम पावागढ़ से श्रद्धालु माता की ज्योत लेकर शनिवार को पैदल गांव पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने श्रद्धालुओं का स्वागत कर माता की ज्योत की पूजा की। बागेश्वरी मंदिर से ग्रामीण करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर गांव पहुंचे। पदयात्री पूनम प्रजापति ने बताया 1 सप्ताह में 30 किलोमीटर पैदल दूर तय की। यात्रा का यह छठवां वर्ष है। देवी दर्शन कर कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की। अब माता की ज्योत की इंदिरा चौक व दीनदयाल नगर में स्थापना कर 9 दिनोें तक आराधना की जाएगी।



Source link