Establishment took place at 8 places in the village | गांव में 8 स्थानों पर हुई घटस्थापना

Establishment took place at 8 places in the village | गांव में 8 स्थानों पर हुई घटस्थापना


खंडवा8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नवरात्रि का पर्व शनिवार से शुरू हो गया। नगर में जगह-जगह घटस्थापना के साथ माता की मूर्ति स्थापित की गई। अब रोजाना अलग-अलग धार्मिक आयोजन होंगे। गांव में बस स्टैंड, सुक्ता कॉलोनी, शीतला माता चौक, बड़ी माता चौक, दीनदयाल नगर, इंदिरा चौक, बाबा साईं नगर, बागेश्वरी मंदिर में माता की घट स्थापना की गई। नवदुर्गा समिति सदस्यों ने शासन की गाइडलाइन के अनुसार पंडालों में व्यवस्था की है।



Source link