IPL 2020 KXIP vs MI: Kings XI Punjab vs Mumbai Indians, Probable Playing XI | IPL 2020: KXIP और MI के इन खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग XI में मौका

IPL 2020 KXIP vs MI: Kings XI Punjab vs Mumbai Indians, Probable Playing XI | IPL 2020: KXIP और MI के इन खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग XI में मौका


दुबई: मुंबई इंडियंस (MI) लगातार 5 मैचों में जीत से बेहद मजबूत नजर आ रहा है लेकिन आज शाम को होने वाले आईपीएल 2020 (IPL 2020) के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ उसे आत्ममुग्धता से बचना होगा क्योंकि क्रिस गेल की वापसी से उसके इस प्रतिद्वंद्वी में नया उत्साह जगा है. मुंबई टीम एक जीत से प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच जाएगी जबकि पंजाब एक और हार से दौड़ से बाहर हो सकती है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: जमैका के एथलीट योहान ब्लेक ने धोनी के इस फैसले पर उठाए सवाल

मुंबई इंडियंस
मुंबई अपनी दमदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से विरोधी टीमों की चुनौती से आसानी से पार पा रहा है. पिछले मैच में उसने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. 

प्वॉइंट टेबल में टॉप पर काबिज मुंबई के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (251 रन) और उनके सलामी जोड़ीदार क्विंटन डिकॉक (269 रन) अच्छी लय में है जबकि मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव (243 रन) और ईशान किशन (186 रन) भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट अभी आईपीएल की सबसे सफल गेंदबाजी जोड़ी के रूप में सामने आये हैं। उन्होंने आठ मैचों में 12-12 विकेट लिये हैं। स्पिन विभाग में युवा राहुल चाहर ने प्रभावशाली गेंदबाजी की है.

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस की पूरी टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैकलेनगन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.

किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले 2 बल्लेबाजों कप्तान केएल राहुल (387 रन) और मयंक अग्रवाल (337 रन) के बावजूद प्वॉइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. पंजाब की परेशानी ये है कि जब उसके बल्लेबाज चलते हैं तो गेंदबाज नहीं चलते. ये अलग बात है कि वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज गेल की वापसी से टीम का उत्साह बढ़ा है.

गेल ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करके 45 गेंदों पर 53 रन बनाए जिसमें 5 छक्के शामिल हैं. इससे पंजाब विराट कोहली की अगुवाई वाले आरसीबी को हराने में कामयाब रहा था. ऐसे में गेल तथा बुमराह और बोल्ट के बीच की जंग देखने लायक होगी. राहुल और अग्रवाल इन दोनों तेज गेंदबाजों का प्रभाव कम करके गेल के लिए अच्छा मंच तैयार कर सकते हैं.

पंजाब की परेशानी उसकी गेंदबाजी है. मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई को छोड़कर उसका कोई भी गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पाया है. उसकी टीम कई विकल्प आजमाने के बावजूद सही संतुलन भी स्थापित नहीं कर पाई है.

किंग्स इलेवन पंजाब संभावित प्लेइंग XI: मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मंदीप सिंह, जेम्स नीशम, सरफराज खान, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, शेलडन कॉटरेल, रवि बिश्नोई.

किंग्स इलेवन पंजाब की पूरी टीम: लोकेश राहुल, हरप्रीत बराड़, इशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉटरेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकांडे, निकोलस पूरण, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौतम, हार्डस विलोजेन, सिमरन सिंह.

टॉस का वक्त: भारतीय समयनुसार आज शाम 7:00 बजे 

मैच शुरु होने का वक्त: भारतीय समयनुसार आज शाम 7:30 बजे 

मैदान: दुबई इंटरनेशल स्टेडियम

(इनपुट-भाषा)





Source link