Ranked -1 in Allen’s Shoaib’s Neat, scored 720 out of 720 | एलन के शोएब की नीट में रैंक-1, 720 में से 720 अंक किए प्राप्त

Ranked -1 in Allen’s Shoaib’s Neat, scored 720 out of 720 | एलन के शोएब की नीट में रैंक-1, 720 में से 720 अंक किए प्राप्त


भोपाल6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • एलन के टॉप 10 में 4 स्टूडेंट्स
  • नीट के इतिहास में पहली बार पूरे अंक प्राप्त कर एलन स्टूडेंट ने बनाया रिकॉर्ड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देश की सबसे बड़ी व एकमात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-2020 का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने एक बार फिर से सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। नीट के इतिहास में पहली बार एलन के क्लासरूम स्टूडेंट शोएब आफताब ने पूरे अंक 720 में से 720 प्राप्त करने का कीर्तिमान स्थापित किया है।

निदेशक राजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन का ध्येय हर बार श्रेष्ठ परिणाम देना रहा है। इन परिणामों में नीट में पहली बार ऐसी कामयाबी हासिल की गई है जो पहले कभी नहीं की गई। एलन के क्लासरूम स्टूडेंट शोएब आफताब ने 720 में से 720 यानी 100 पर्सेन्ट अंक प्राप्त किए हैं। कोटा रहकर पढ़ने वाला शोएब अपनी सफलता के प्रति इतना जुनूनी रहा कि ओडिशा के राउरकेला से आने के बाद ढाई साल तक घर ही नहीं गया। लॉकडाउन में भी यहीं रहकर रिवीजन किया और खुद को मजबूत किया।

माहेश्वरी ने बताया कि रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट क्रेश होने के कारण पूरे रिजल्ट नहीं देख पाए हैं। अभी तक सिर्फ यही पता चल सका है कि शोएब के अलावा एलन के क्लासरूम स्टूडेंट मानित मात्रवड़िया ने आल इंडिया रैंक 10 प्राप्त की है। मानित ने 720 में से 710 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़ी तुम्मला स्निक्ता ने एआईआर-3 तथा विनीत शर्मा ने आल इंडिया रैंक-4 हासिल की।

ये रहा न्यूनतम कटऑफ
13 सितम्बर को हुई नीट-यूजी-2020 में लगभग 15 लाख 93 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था तथा 14 लाख 37 हजार के करीब स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य कोविड-19 पॉजिटिव स्टूडेंट्स की परीक्षा 14 अक्टूबर को संपन्न हुई। 13 सितंबर तथा 14 अक्टूबर के सम्मिलित परिणाम 16 अक्टूबर को जारी किए गए।

अंक तालिका के अनुसार सामान्य, सामान्य ईडब्ल्यूएस की न्यूनतम कटऑफ 50 पर्सेन्टाइल पर 147 अंक रही, इस कैटेगिरी में 6 लाख 82 हजार 406 स्टूडेंट्स शामिल हैं। इसके साथ ही ओबीसी में न्यूनतम कटऑफ 40 पर्सेन्टाइल पर 113 अंक रही, इस कैटेगिरी में 61 हजार 265 स्टूडेंट्स शामिल हुए। इसी प्रकार एससी वर्ग में न्यूनतम कटऑफ 40 पर्सेन्टाइल पर 113 अंक रही, इसमें 19 हजार 572 स्टूडेंट्स रहे। एसटी वर्ग में भी 40 पर्सेन्टाइल पर 113 अंक की न्यूनतम कटऑफ में 7837 स्टूडेंट्स शामिल हुए।



Source link