खरगोनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन 7262 के बैनर तले पिछले दिनों जावरा में सम्मेलन हुआ। इसमें प्रदेश अध्यक्ष मगनलाल झझोट, राष्ट्रीय महामंत्री राजेश कटारे, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भेरवे, प्रदेश महामंत्री रवि झा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुशीला जयपाल, इंदौर संभाग अध्यक्ष आनंद चावरे, खरगोन प्रभारी महेश सिरसिया मौजूद थे। इस दौरान खरगोन के अध्यक्ष रफीक खान को सम्मानित किया गया। िस दौरान जलील हाजी, जफर हाजी, परवेज भाई, पप्पू सुंगत, दीपक पंडित आदि मौजूद थे।