- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- The Corpse Emerged From A Pile Of Mud In The Under construction Commissioner’s Office; The Deceased Was Missing For About 10 Days, Post mortem Will Be Held In Bhopal
भोपाल9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
होशंगाबाद के निर्माणाधीन कमिश्नर कार्यालय के पास मिट्टी के ढेर से एक युवक की लाश मिली। कपड़ों से शिनाख्त हो सकी।
- डंपर से मिट्टी गिराते समय लाश मिलने से हड़कंप
- कपड़ों के आधार पर की जा सकी मृतक की शिनाख्त
होशंगाबाद के निर्माणाधीन कमिश्नर कार्यालय के पास मिट्टी के ढेर से एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप। शव डंपर से मिट्टी डालते समय मिला। मृतक की शिनाख्त कपड़ों के आधार पर 47 वर्षीय दीप सिंह भल्लावी के रूप में हुई है। वह हरदा का रहने वाला बताया जाता है। मृतक करीब 10 दिन से गायब था। पोस्टमार्टम के लिए शव को भोपाल भेजा जाएगा।

मृतक की शिनाख्त उसकी बेटी ने कपड़ों से की।
होशंगाबाद की कोतवाली पुलिस के अनुसार जनपद पंचायत के पास कमिश्नर भवन का निर्माण कार्य चल रही है। यहां पर डंपर से मिट्टी डाली जा रही है। सुबह करीब 5 बजे मिट्टी डालते समय उसमें एक लाश नजर आए, जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पीएसआई रवि यादव के अनुसार मृतक हरदा का रहने वाला है। उनकी शिनाख्त उसकी बेटी पूजा ने 47 साल के दीप सिंह उर्फ दीपक पिता रंगलाल के रूप में हुई। बेटी ने बताया कि वे ड्राइवरी करते थे। होशंगाबाद में ग्वाल टोली में अकेले रह रहे थे। परिवार हरदा में ही रहता है। वहां यहां कैसे पहुंचा अभी इसका पता नहीं चल पाया है। शव की हालत देखकर लगता है कि यह करीब 10 दिन पुरानी है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को भोपाल भेजा रहा जा रहा है। घटना स्थल देहात थाने होने के कारण आगे की जांच देहात थाना करेगा।