The train left without stopping at the junction | जंक्शन पर बिना रुके निकल गई ट्रेन

The train left without stopping at the junction | जंक्शन पर बिना रुके निकल गई ट्रेन


खंडवा8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से लखनऊ जाने वाली 02121 ट्रेन खंडवा में रुकने के बजाय सीधे निकल गई।रात 11:00 बजे आने वाली यह ट्रेन अपने समय से पहले लगभग 10 बजे खंडवा स्टेशन पर आई, लेकिन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी मंगला एक्सप्रेस के कारण रोकने के बजाए आगे बढ़ा दिया। इसके कारण यात्रा करने वाले चार यात्री प्लेटफार्म पर बैठे रह गए ।



Source link