खंडवा8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जावर थाना क्षेत्र के ग्राम लखनगांव से पुलिस ने दो युवकों को हाथ भट्टी से बनी 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई महेंद्र कराहे ने बताया थाना प्रभारी केडी तिवारी के नेतृत्व में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक अवैध हाथ भट्टी से बनी शराब को ट्यूब में भरकर क्षेत्र में ला रहे है। बताए स्थान पर पहुंचकर कैलाश पिता मंगल सिंह और अंतिम पिता तैरसिंह निवासी लखनगांव के कब्जे से कच्ची शराब जब्त की गई। कार्रवाई में आरक्षक नरेंद्र यादव ने भी सहयोग किया।