फॉक्सवैगन पोलो स्पेशल एडिशन (Photo: Volkswagen India)
आगामी फेस्टिव सीजन को देखते हुए जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने भारत में पोलो (Polo) और वेंटो (Vento) गाड़ियों के स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिए हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 17, 2020, 10:45 PM IST
कंपनी के डायरेक्टर ने कही ये बात
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के डायरेक्टर स्टीफन नैप ने कहा, “हम अपने वार्षिक फेस्ट अभियान ‘Volksfest 2020’ के तहत पोलो और वेंटो को अपने स्पेशल रेड एंड व्हाइट संस्करण को पेश करते हुए बहुत खुश हैं. यह पहल हमें ग्राहकों के साथ लगातार जुड़ने का माध्यम है. पोलो और वेंटो लंबे समय से अपने सेगमेंट की मजबूत दावेदार हैं. इनमें दिया गया यह स्टाइल ग्राहकों के लिए काफी आकर्षक होगा.”
डिजाइन हुआ ज्यादा स्टाइलिशरेड और वाइट एडिशन में बदलाव नाम से ही साफ हो जाता है कि इनमें सफेद और लाल एक्सेंट होगा. कार मालिक काली या सफेद रंग की फॉइल वाली चमकदार छत चुन सकते हैं. यह बाहरी रियरव्यू मिरर और बॉडी स्ट्रिप्स के साथ कोआर्डिनेट की गई है. दोनों कारों में 1.0 लीटर TSI इंजन है, इससे ये 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन प्राप्त करते हैं. इंजन 110 PS पावर और 175Nm टॉर्क का है. कंपनी के मुताबिक, BS-VI कम्प्लाएंट वैरिएंट 16.44 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसके अलावा वेंटो के लिए 16.35 किमी. प्रति लीटर का दावा किया गया है.
हालांकि लॉन्च के बाद इन वैरिएंट को रेस्पोंस कैसा मिलता है, यह देखने वाली बात होगी और यह समय आने पर ही पता चलेगा.