खंडवा17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- अग्रसेन जयंती महोत्सव : केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहें, इसलिए सुबह ध्वजारोहण, आरती और प्रसादी वितरण तक सीमित रहा कार्यक्रम
श्री अग्रसेन जयंती शहर में शनिवार को उत्साह से मनाई गई। सुबह 10 बजे श्री अग्रसेन भवन में समिति ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर भगवान की आरती कर प्रसादी वितरण किया। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोग एक-दूसरे से दूरी बनाकर शामिल हुए। अधिकांश लोगों ने मुंह पर मास्क लगाया। इसी तरह शाम को बस स्टैंड क्षेत्र में श्री अग्रसेन चौक स्थित भगवान की प्रतिमा पर श्री अग्रसेन सोश्यल ग्रुप ने शाम को भगवान की प्रतिमा का माल्यार्पण कर आरती की। मातृशक्ति ने प्रतिमा के चारों ओर दीप जलाकर रोशनी की। श्री अग्रसेन भवन में समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष हरिप्रसाद बंसल, सचिव ओमप्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल मित्तल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गर्ग सहित समाज के कई वरिष्ठ जन परिवार सहित शामिल हुए। इसी तरह शाम को श्री अग्रवाल सोश्यल ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्रुप के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल, सचिव योगेश गोयल, कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल सहित समाज के अन्य लोग शामिल हुए।