MP By-Election: कांग्रेस नेता कमलनाथ ने इमरती देवी को लेकर दिए गए बयान पर दी सफाई.
MP By-election: बीजेपी नेता इमरती देवी (Imarti Devi) को ‘आइटम’ बोले जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमनलाथ (Kamalnath) ने दी सफाई. विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान कहा- उनकी हर बात को बनाया जा रहा है मुद्दा.
इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का आज पुनासा क्षेत्र में दौरा हुआ. यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल के पक्ष में उन्होंने चुनाव प्रचार करते हुए भाजपाइयों पर हमला बोला. कमलनाथ ने कहा कि जनता ने वोट से जो सरकार बनाई थी उसे शिवराज सिंह ने नोटों से बदल दिया. ये गद्दारी करके विधायकों की चोरी कर सरकार बनाते हैं. अपने भाषण के क्रम में कमलनाथ ने ‘आइटम’ वाले बयान पर कहा कि उनकी कही हर बात को मुद्दा बनाया जा रहा है, लेकिन इससे वे घबराने वाले नही हैं. वे शिवराज की पोल खोलना नहीं छोड़ेंगे.
ये भी पढ़ें- MP: कमलनाथ के बयान पर गरमाई सियासत, मौन धरने पर बैठे ज्योतिरादित्य सिंधियाइससे पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के अन्य नेताओं ने मौन धरना-प्रदर्शन किया. सीएम शिवराज ने दलित नेता इमरती देवी को लेकर कमलनाथ के दिए गए बयान की शिकायत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी की. शिवराज ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कमलनाथ के बयान पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. सीएम शिवराज ने अपने पत्र में सोनिया गांधी से यह भी मांग की कि कमनलाथ को कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से हटाकर उनके बयान की निंदा की जाए.