MP उपचुनाव के बीच कमलनाथ के बयान को लेकर सीएम शिवराज ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र. (फाइल फोटो)
MP Assembly By-Election: कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamalnath) के कैबिनेट मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) को लेकर दिए गए बयान के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की रखी मांग.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 19, 2020, 3:40 PM IST
सीएम शिवराज ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की कैबिनेट मंत्री और अनुसूचित जाति वर्ग की नेता के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की है. सीएम शिवराज ने सोनिया गांधी से इस मामले पर संज्ञान लेने का आग्रह किया है, साथ ही कमलनाथ के टिप्पणी की निंदा भी की है. शिवराज ने अपने पत्र में कहा है, ‘मुझे लगा था कि स्वयं एक महिला होने के नाते आप इस खबर का संज्ञान लेंगी तथा संवैधानिक पद पर आसीन एक दलित महिला के अपमान का प्रतिकार करते हुए अपनी पार्टी के नेता की टिप्पणी की निंदा करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगी. लेकिन आपने अब तक ऐसा नहीं किया.’

सीएम शिवराज सिंह चौहान का सोनिया गांधी के नाम पत्र.
शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से कमलनाथ को कांग्रेस पार्टी में सभी पदों से हटाने का आग्रह भी किया है. उन्होंने पत्र में कहा है कि एक दलित महिला मंत्री के प्रति अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी करने तथा उसे जायज ठहराने का बेशर्मी भरा कृत्य करने वाले अपनी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटाते हुए उनकी कड़ी निंदा की कार्रवाई करें. शिवराज ने अपने पत्र में सोनिया गांधी को यह भी कहा है कि अगर इस प्रकरण में उन्होंने मौन धारण किया तो यह मानने के लिए बाध्य होना पड़ेगा कि कमलनाथ की टिप्पणी पर आपकी भी सहमति है.