भोपाल10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
- अपडेशन नहीं कराने से भाेपाल के 3000 लाेगाें के आधार हाे सकते हैं निष्क्रिय
5 से 7 साल और 15 से 17 साल आयु वर्ग के बच्चाें व किशाेर-किशाेरियाें का आधार अपडेशन मुफ्त में हाेगा। इसके एवज में उनसे काेई शुल्क नहीं लिया जाएगा। ऐसे सभी बच्चे व किशाेर बायाेमैट्रिक डाटा यानी फिंगर प्रिंट व आयरिश स्कैनिंग समेत नाम, जन्मतिथि, पता, ईमेल आईडी, माता-पिता के नाम की स्पेलिंग या आधार में लिंग संबंधी यदि काेई गलती है तो वह मुफ्त में अपडेट करा सकेंगे।
यूआईडीएआई सेंटर मैनेजर इबरार अहमद ने बताया कि प्राधिकरण के रीजनल ऑफिस दिल्ली द्वारा इन आयु समूह के आधार में बायाेमैट्रिक अपडेशन के लिए काॅल किए जा रहे हैं। अहमद ने बताया कि भाेपाल शहर के 3000 लाेगाें के आधार नंबर निष्क्रिय हाे सकते हैं। वजह यह है कि उन्हाेंने आधार एनराेलमेंट कराने के बाद से अपडेशन नहीं कराया है। आधार निष्क्रिय हाेने से बचने के लिए तुरंत अपडेशन कराना हाेगा।