AB de Villiers clicks Virat Kohli and Anushka Sharma romantic sunset picture in Dubai | विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की रोमांटिक फोटो वायरल, डिविलियर्स बने फोटोग्राफर

AB de Villiers clicks Virat Kohli and Anushka Sharma romantic sunset picture in Dubai | विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की रोमांटिक फोटो वायरल, डिविलियर्स बने फोटोग्राफर


नई दिल्ली: कहा जाता है कि जोड़ियां आसमानों में बनती हैं. खासकर विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को देखकर तो ऐसा ही लगता है. ये कपल एक साथ बेहद क्यूट नजर आते हैं. फैंस इन दोनों को विरुषका (Virsuhka) के नाम से भी पुकारते हैं. ये भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल्स में से एक हैं.

यह भी पढ़ें- RCB की जीत के बाद अनुष्का शर्मा के बेबी बंप वाली ये PHOTO वायरल

कोहली इस वक्त आईपीएल 2020 (IPL 2020) के दौरान यूएई में मौजूद हैं, उनकी पत्नी अनुष्का भी उनके साथ हैं. विराट कोहली ने बीते रविवार को अपनी लेडी लव के साथ एक बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

ये तस्वीर सूर्यास्त (Sunset) के वक्त की है जब विराट और अनुष्का समंदर में गोते लगा रहे हैं, बैकग्राउंड में दुबई का मशहूर होटल एटलांटिप द पाम (Atlantis The Palm) भी नजर आ रहा है.

सबसे खास बात ये है कि इस तस्वीर को किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर ने नहीं, बल्कि विराट की आरसीबी टीम के साथी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने क्लिक की है. इस बात की जानकारी खुद कोहली ने कैप्शन के जरिए दी है. 

तस्वीर इतनी बहतरीन है कि हर कोई डिविलियर्स की तारीफ कर रहा है, कोई कह रहा है कि ‘हर किसी को डिविलियर्स जैसा दोस्त मिले,’ तो किसी ने कहा, ‘एबीडी जो भी करते हैं, बेहतरीन करते है.’ 





Source link