नई दिल्ली: कहा जाता है कि जोड़ियां आसमानों में बनती हैं. खासकर विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को देखकर तो ऐसा ही लगता है. ये कपल एक साथ बेहद क्यूट नजर आते हैं. फैंस इन दोनों को विरुषका (Virsuhka) के नाम से भी पुकारते हैं. ये भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल्स में से एक हैं.
यह भी पढ़ें- RCB की जीत के बाद अनुष्का शर्मा के बेबी बंप वाली ये PHOTO वायरल
कोहली इस वक्त आईपीएल 2020 (IPL 2020) के दौरान यूएई में मौजूद हैं, उनकी पत्नी अनुष्का भी उनके साथ हैं. विराट कोहली ने बीते रविवार को अपनी लेडी लव के साथ एक बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
ये तस्वीर सूर्यास्त (Sunset) के वक्त की है जब विराट और अनुष्का समंदर में गोते लगा रहे हैं, बैकग्राउंड में दुबई का मशहूर होटल एटलांटिप द पाम (Atlantis The Palm) भी नजर आ रहा है.
सबसे खास बात ये है कि इस तस्वीर को किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर ने नहीं, बल्कि विराट की आरसीबी टीम के साथी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने क्लिक की है. इस बात की जानकारी खुद कोहली ने कैप्शन के जरिए दी है.
We all need that one friend like AB https://t.co/1P7Uy5JMQF
— Alankrith Shankar (@AlanzArena) October 18, 2020
तस्वीर इतनी बहतरीन है कि हर कोई डिविलियर्स की तारीफ कर रहा है, कोई कह रहा है कि ‘हर किसी को डिविलियर्स जैसा दोस्त मिले,’ तो किसी ने कहा, ‘एबीडी जो भी करते हैं, बेहतरीन करते है.’
Abd is damn good in whatever he does https://t.co/Va0BL2Zi0E
— Nithin Rao (@nithinrao) October 18, 2020