अबू धाबी: इंडियंन प्रीमियर लीग के सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) इस सीजन भी अपने तबाड़तोड़ खेल से खूब रन बरसा रहे हैं. जिसके तहत ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़कर आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वार्नर ने रविवार को यहां शेख जायेद स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की.
कोहली से तेज निकले डेविड वार्नर
गौरतलब है कि डेविड वार्नर आईपीएल के इतिहास में 5000 रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. उन्होंने 135 आईपीएल मैचों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में 5000 रन तक पहुंचने के लिए 157 पारियों का सहारा लिया था.
ऐसे में सनराइजर्स (SRH) के कप्तान डेविड वार्नर विराट कोहली से काफी तेजी से आगे निकले हैं. इसके साथ ही आईपीएल में हर सीजन सबसे अधिक रन बनाने के मामले में वार्नर तीन बार औरेंज कैप का खिताब अपने नाम कर चुके हैं.
इसके अलावा गौर करें आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) तीसरे और मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चौथे नंबर पर हैं. हिटमैन शर्मा ने यह उपलब्धि इसी सीजन हासिल की है.
5 हजारी बनने के लिए वार्नर को 10 रनों की थी दरकार
डेविड वार्नर जब रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरे तो वह आईपीएल में 5 हजार रन बनाने से मजह 10 रन दूर थे. ऐसे में केकेआर के सामने नाबाद रहते 47 रनों की दमदार पारी खेलने के बाद वार्नर ने यह खास कीर्तिमान रच दिया.
मालूम हो कि डेविड वार्नर ने आईपीएल में अब तक 135 मैचों में 43.05 के बैटिंग औसत और 141.05 के तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ 5037 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम चार शतक और 46 अर्धशतक दर्ज हैं.
वार्नर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल-13 में नौ मैचों में अब तक तीन जीते हैं. टीम को अपना अगला मुकाबला गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ खेलना है.
इनपुट: आईएएनएस