Kamal Nath’s meeting in Nepanagar today, Congress will distribute 10 thousand masks, workers will sit two yards away | नेपानगर में कमलनाथ की सभा आज, कांग्रेस बांटेगी 10 हजार मास्क, दो गज दूरी पर बैठेंगे कार्यकर्ता

Kamal Nath’s meeting in Nepanagar today, Congress will distribute 10 thousand masks, workers will sit two yards away | नेपानगर में कमलनाथ की सभा आज, कांग्रेस बांटेगी 10 हजार मास्क, दो गज दूरी पर बैठेंगे कार्यकर्ता


नेपानगर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कमलनाथ की सभा के लिए नेहरू स्टेडियम पर पंडाल लगाया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ की सोमवार को नेपानगर के नेहरू स्टेडियम पर सभा होगी। कोरोना महामारी और कांग्रेस-भाजपा नेताओं पर दर्ज मुकदमे के बाद इस सभा में सोशल डिस्टेंस का पालन कराने और मास्क बांटने का काम खुद कांग्रेस करेगी। इसके लिए सभा में 10 हजार मास्क बांटे जाएंगे। कार्यकर्ताओं को दो गज की दूरी पर बैठाया जाएगा। नियमों का उल्लंघन न हो इसके लिए पोस्टर भी छपवाए गए हैं। सभा में सैनिटाइजर भी रखा जाएगा। कमलनाथ दोपहर 12.45 बजे पुनासा से रवाना होकर 1.15 बजे नेपानगर पहुंचेंगे। उनके लिए डवाली में हेलीपैड बनाया गया है।

यहां से वे कार से सभा स्थल नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे। सभा के लिए 30 बाय 60 का पंडाल लगाया गया है। नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोहन सैनी ने बताया प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए स्टेडियम में गोल घेरे बनवाने की बात कही थी लेकिन रविवार शाम 7 बजे तक यहां घेरे नहीं बनाए गए।कोरोना महामारी और आचार संहिता के मद्देनजर इस बार चुनावी सभा की अनुमति लेने में नेताओं को पसीना छूट रहा है। कांग्रेस नेताओं को भी पूर्व मुख्यमंत्री की सभा के लिए हेलीकाप्टर के नंबर से लेकर नगरपालिका, लोक निर्माण विभाग, फायर ब्रिगेड, नेपा मिल के ग्राउंड की अनुमति और एनओसी लेना पडी।



Source link