- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Khargone
- The Fire Broke Out In Store Room, Burnt Record BJP Mandal President Said Conspiracy, Fire In Store Room, Burnt Record BJP Mandal President Said Conspiracy
अंजड़कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
स्टोर रूम में लगी आग, जला रिकार्ड भाजपा मंडल अध्यक्ष बोले- साजिश
विकास कार्याें को लेकर नगर परिषद अंजड़ का कांग्रेस पार्षदों व भाजपा मंडल द्वारा विरोध जारी है। वहीं शनिवार रात को नगर परिषद के स्टाेर रुम में अचानक आग लगने से मामला गरमा गया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने साजिश का आरोप लगाया है। वहीं स्टोर रुम में पेट्रोल, सैनेटाइजर दवाई के साथ रिकार्ड रखने पर सवाल उठाए हैं। वहीं अफसरों द्वारा घटना में जले रिकार्ड को पुराना बताया जा रहा है।
नगर परिषद कार्यालय से करीब 200 मीटर दूर स्टोर रूम है। जबकि कार्यालय में रिकार्ड रूम है। बावजूद यहां विभिन्न योजनाओं से संबंधित फाईलें रखी थी, जो जल गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाटीदार ने बताया नगर परिषद द्वारा दो साल से नगर में तोड़फोड़ की जा रही है। लेकिन निर्माण कार्य पूरे नहीं करवाए हैं। पुल निर्माण, सब्जी मंडी निर्माण, पट्टा वितरण, वार्ड क्रमांक 8 में बनी टंकी से पानी सप्लाय सहित अन्य मुद्दों को लेकर हम लोगों ने 16 अक्टूबर को विरोध दर्ज कराया था। इसके एक दिन बाद ही नगर परिषद के स्टोर रूम में अचानक आग लगने की घटना को उन्होंने साजिश बताया।
20 दिन से कांग्रेस पार्षदों का धरना जारी
अंजड़ में अधूरे निर्माण कार्यों से कांग्रेस के पार्षद भी परेशान है। हाल यह है कि उन्हें अपनी ही परिषद के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ा है। कांग्रेस पार्षदों द्वारा भोंगली नदी पर पुल निर्माण, सब्जी मंडी के निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों को पूरा कराने के लिए 29 सितंबर से धरना आंदोलन शुरू करना पड़ा, जो अब भी जारी है।
फागिंग आइल, मतदाता सूची व अन्य सामान जला
नगर परिषद के स्टोर रूम में शनिवार रात 8.30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे स्टोर रूम में रखे बीपीएल कार्ड के फार्म, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दस्तावेज, मतदाता सूची, फागिंग आइल, पेट्रोल, सैनेटाइजर दवाई, नल कनेक्शन, पेंशन योजना के फार्म व अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। घटना परिसर में स्थित सीएमओ निवास के पास बने स्टोर रूम में हुई।