उबर इंडिया ने राइडर मास्क वेरिफिकेशन सेल्फी फीचर शुरू किया.
उबर ने मास्क वेरिफिकेशन सेल्फी फीचर (Mask verification selfie feature) शुरू किया है. यह उन यात्रियों के लिए शुरू किया गया है. जिन्होंने पिछले दिनों उबर की कैब में बिना मास्क (Without mask) पहने हुए यात्रा की है और उबर ने उन सवारियों (Riders) को मास्क नहीं पहने के लिए टैग किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 19, 2020, 2:20 PM IST
सुरक्षित यात्रा के लिए शुरू किया मास्क वेरिफिकेशन सेल्फी- उबर इंडिया के अधिकारी पवन वैश्य ने कहा कि, पिछले दिनों देखने को मिला है कि कई यात्री बिना मास्क के उबर की कैब में यात्रा कर रहे है. जो कि यात्री और कैब ड्रावर के स्वास्थ्य के हिसाब से नुकसान दायक हो सकता है. इसलिए हमने बहुत से ऐसे यात्रियों को टैग किया है. जिन्होंने अपनी पिछली यात्रा में मास्क नहीं पहना और इस तकनीक को विकसित करने का मकसद है कि आगे से वो सभी यात्री मास्क पहन कर यात्रा करें. जिन्हें कंपनी ने इसके लिए टैग किया हुआ है.
उबर ने मई में ड्रावरों लिए शुरू किया था मास्क सेल्फी- कोरोना महामारी से बचने और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा मुहैया कराने के लिए उबर ने ड्रावरों के लिए मास्क पहना अनिवार्य किया था. इसमें ड्रावर यात्रा से पहले अपना मास्क पहने हुए सेल्फी लेकर उबर इंडिया के पास भेजते थे. जिसके बाद ही ड्रावरों को बुकिंग दी जाती थी. उबर इंडिया ने बताया कि पूरे भारत में हमारे पास ड्रावरों के 17.44 मिलियन से अधिक सेल्फी आए थे. जो की दर्शाता है कि उबर सुरक्षित यात्रा के लिए दृढ़ संकल्पित है.