भिंड21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अस्पताल में युवती की जांच करतीं डॉक्टर।
- जिले में 201 पुराने मरीज स्वस्थ भी हुए
सितंबर महीने की तुलना अक्टूबर महीने में कोरोना की रफ्तार कम हुई है। पिछले महीने के शुरुआती 19 दिनों में 169 कोरोना के नए मरीज मिले थे। जबकि इस महीने सिर्फ 86 मिले हैं। वहीं 201 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। सोमवार को भी जिले में कोरोना का एक नया मरीज मिला। वहीं 6 पुराने मरीज स्वस्थ हो गए। इस प्रकार से जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 1087 पर पहुंच गई है। स्वस्थ्य हो चुके मरीज 1059 हो गए हैं। अब एक्टिव मरीज 21 चल रहे हैं।
बताया जा रहा है कि शहर के वार्ड क्रमांक 6 लश्कर रोड पर 45 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं भिंड जिले में ऊमरी सुल्तान सिंह का पुरा निवासी 28 वर्षीय युवक और भदाकुर फूप का 24 वर्षीय युवक स्वस्थ्य हो गए हैं। इसीप्रकार से लहार के केमरा की 24 वर्षीय महिला, शहर के सीता नगर का 24 वर्षीय युवक, गोहद के मुडेना का 21 वर्षीय युवक और वार्ड क्रमांक 22 मुखर्जी कॉलोनी का 58 वर्षीय व्यक्ति ने कोरोना को हरा दिया है।
यहां बता दें कि एक सितंबर से 19 सितंबर तक जिले में 169 नए कोरोना के मरीज मिले थे। जबकि 126 मरीज इस दौरान स्वस्थ्य हुए थे। वहीं इस महीने में एक अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक 86 नए मरीज मिले हैं और 201 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। गंभीर बात यह है कि मरीजों के कम होते ही लोग लापरवाह होते जा रहे हैं, इस वजह से अब खतरा ज्यादा बढ़ गया है।