6 माह के बच्चे को मिला अपनी मां का आंचल, 4 दिनो में पुलिस ने सुलझाई अपहरण की गुत्थी

6 माह के बच्चे को मिला अपनी मां का आंचल, 4 दिनो में पुलिस ने सुलझाई अपहरण की गुत्थी


बच्चे का अपहरण कर लिया गया था. (सांकेतिक फोटो)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) में एक 6 माह के बच्चे के अपहरण की गुत्थी पुलिस (Police) ने सुलझाने का दावा किया है.

अनूपपुर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) में एक 6 माह के बच्चे के अपहरण की गुत्थी पुलिस (Police) ने सुलझाने का दावा किया है. 4 दिन पहले अपहरण किए गए दूध मुहे 6 माह के बच्चे को अपनी मां का आंचल मिल गया. थाना करन पठार में 15 अक्टूबर को 6 माह के बच्चे का अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. बताया जा रहा है कि रिश्तेदार बनकर आई ललिता बाई बच्चे को खिलाने के लिये घर से लेकर गई उसके बाद बच्चे व उसका पता नहीं चला. शिकायत मिलने के बाद थाना करण पठार पुलिस ने लगातार तलाश के बाद अपहरण कर्ता महिला व बच्चे को मण्डला जिलें में पकड़ा और आरोपी महिला व सहयोगी अघ्घन सिंह को न्यायालय में पेश किया गया.

मामला पुष्पराजगढ़ के थाना करन पठार में सामने आया, बीते मंगलवार को 6 माह के दूध मुहे बच्चे के अपहरण कर लिया गया. पहले तो बच्चे के माता पिता ने अपने लाडले को इधर उधर ढूंढते रहे न मिलने पर दूसरे दिन इसकी शिकायत करन पठार थाने में दर्ज कराई. मां सुनीता बाई और पिता शकुल सिंह ग्राम खाले दूधी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि उनके 6 माह के बच्चे का अपहरण कर लिया गया है. पुलिस के किसी पर शक वाले सवाल का जवाब देते हुए बताया कि हमारी मेहमान ललिता बाई ने बच्चे को गोद मे खिलाने के लिए लिया था, वह भी बच्चे के साथ गायब है.

फिर पुलिस ने शुरू क जांच
पुलिस के मुताबिक ललिता बाई 15 वर्ष पहले बेनिबारी ग्राम में अपने पति लल्ला सिंह के साथ रहती थी, तब अपहरण हुए बच्चे का पिता सकुल सिंह इनके घर मे किराए से मकान लेकर अपनी पढ़ाई किया करता था. 8 वर्ष पूर्व ललिता बाई अपने पति लल्ला सिंह को छोड़ कर चली गई और अघ्घन सिंह नामक व्यक्ति के सम्पर्क में आ गई. अघ्घन सिंह भी शादी शुदा था. दोनों की जान पहचान एक साथ काम करने के दौरान हुई. कुछ दिनों साथ रहने के बाद दोनों ने शादी करने का प्लान बनाया, लेकिन उम्र का 50 वर्ष पर कर चुकी लालती बाई जानती थी कि वह बच्चे को जन्म नही दे सकती. तब दोनो ने मिलकर बच्चा चुराने का प्लान बनाया औऱ दूध मुहे बच्चे को चुरा ले गए.





Source link