Amrit Drinking Water: 8th time the company asked for deferment, napa refused, ay said – deadline has already been extended many times | अमृत पेयजल : 8वीं बार कंपनी ने मांगी मोहलत, नपा ने किया इंकार, एई बोले- पहले ही कई बार बढ़ाई जा चुकी है समय सीमा

Amrit Drinking Water: 8th time the company asked for deferment, napa refused, ay said – deadline has already been extended many times | अमृत पेयजल : 8वीं बार कंपनी ने मांगी मोहलत, नपा ने किया इंकार, एई बोले- पहले ही कई बार बढ़ाई जा चुकी है समय सीमा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • Amrit Drinking Water: 8th Time The Company Asked For Deferment, Napa Refused, Ay Said Deadline Has Already Been Extended Many Times

होशंगाबाद17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहर में अमृत की नर्मदा पेयजल याेजना का काम पूरा करने के लिए निर्माण कंपनी ने एक बार फिर से तारीख बढ़ाने की मांग की है, लेकिन अबकी बार नपा ने इंकार करते हुए अब तक के काम का ब्याैरा डायरेक्टाेरेट भेजा है।

बता दें कि कंपनी ने दाे वार्डाें में विराेध और लाॅकडाउन के कारण काम नहीं हाेने के कारण 8वीं बार काम की डेडलाइन बढ़ाने की मांग की है। दरअसल, निर्माण कंपनी ह्यूम पाइप ने 2016 मई माह में पेयजल याेजना का काम शहर में शुरू किया था। निर्माण कंपनी काे यह काम सितंबर 2018 मेंं पूरा कराना था, लेकिन कंपनी के काम की धीमी गति के चलते अब तक याेजना पूरी नहीं हाे सकी है।

पहले ही काम की समय सीमा कई बार बढ़ाई जा चुकी है, अब नहीं

निर्माण कंपनी ने अमृत की नर्मदा पेयजल योजना के निर्माण कार्य काे पूरा कराए जाने के लिए समय सीमा बढ़ाए जाने की मांग की थी। हमने उनके प्रस्ताव काे डायरेक्टरेट भेज दिया है। पहले ही समय सीमा कई बार बढ़ाए जा चुकी है।
-आरसी शुक्ला, एई नपा

हमने निर्माण की समय सीमा बढ़ाने के लिए अनुमति मांगी है। दिसंबर तक योजना का काम पूरा करा दिया जाएगा। अब तक हमने नल कनेक्शन देने और पाइपलाइन बिछाए जाने सहित पानी की टंकियाें का काम पूरा करा लिया है।
-भूपेश ढाेडके, इंजीनियर ह्यूम पाइप कंपनी



Source link