- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Bhopal Sex Racket Prime Accused Pyare Miyan Police Remand Update; Court To Indore Chandan Nagar Police
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कोर्ट ने प्यारे को चंदन नगर पुलिस को दो दिन के रिमांड पर सौंपा है।
- प्यारे मियां और उसके 6 साथियों को पुलिस जबलपुर और भोपाल से पूछताछ के लिए लेकर आई है
- प्यारे का पहले पलासिया पुलिस को रिमांड मिला, अब चंदन नगर पुलिस प्यारे से दो दिन करेगी पूछताछ
इंदौर में नाबालिग युवतियों के साथ दुष्कर्म मामले में पलासिया पुलिस द्वारा भोपाल से लाए गए प्यारे मियां को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। पलासिया पुलिस के बाद चंदन नगर पुलिस ने पूछताछ के लिए कोर्ट से प्यारे का रिमांड मांगा। इस पर कोर्ट ने प्यारे को दो दिन के रिमांड पर सौंप दिया।

प्यारे मियां के वकील अजय शंकर ने पुलिस पर लगाए आरोप।
इंदौर में नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म और जमीन की धोखाधड़ी के मामले में प्यारे मियां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चंदन नगर पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में दस्तावेज जुटाने के लिए कोर्ट से प्यारे का रिमांड मांगा था। मामले में कोर्ट ने 2 दिन का रिमांड दिया।
प्यारे मियां के वकील अजय शंकर ने बताया कि हमने कोर्ट के समक्ष कहा कि प्यारे पहले ही दिन से पुलिस रिमांड पर हैं। ये कह रहे हैं कि भोपाल से कागज जब्त करने हैं, जबकि ये प्यारे को भोपाल से ही लेकर आई है। हम उनकी इच्छा पूरी नहीं कर रहे। वह हमसे अवैध मांग कर रही है। वे बंद कमरे में रखा जा रहा, पंखा नहीं चला रहे। खाना टाइम पर नहीं दिया जा रहा है। मामले में कोर्ट ने कहा कि इन्हें समय पर दवाई और खाना दिया जाए। जाते और आते वक्त मेडिकल करवाया जाए। हमें उम्मीद है कि अब कोई रिमांड नहीं मिलेगा। पलासिया मामले में याचिका पेंडिंग है।