Congress leader said – The houses built with black money of the guilty officers of the corporation should also be demolished, warning of agitation | कांग्रेस नेता बोले- निगम के दोषी अधिकारियों के काली कमाई से बनाए मकान भी तोड़े जाए, आंदोलन की चेतावनी

Congress leader said – The houses built with black money of the guilty officers of the corporation should also be demolished, warning of agitation | कांग्रेस नेता बोले- निगम के दोषी अधिकारियों के काली कमाई से बनाए मकान भी तोड़े जाए, आंदोलन की चेतावनी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Congress Leader Said The Houses Built With Black Money Of The Guilty Officers Of The Corporation Should Also Be Demolished, Warning Of Agitation

उज्जैन19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

धरने को संबोधित करतीं कांग्रेस नेत्री

  • आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए, गृह मंत्री से इस्तीफा मांगा

जहरीली शराब से हुई मजदूरों की मौत के मामले में कांग्रेस ने सोमवार को दो घंटे तक गोपाल मंदिर क्षेत्र में धरना दिया। उन्होंने दोषी निगम अधिकारियों के मकान भी तोड़ने तथा नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल को हटाने की गृह मंत्री से मांग की गई।

कांग्रेस नेताओं ने चेताया कि बाकी के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस नेताओं ने मृत मजदूरों को श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा शासन द्वारा अब तक मजदूरों के परिवारों को आर्थिक सहायता तक नहीं दी गई है।

पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई कर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है, बाकी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई है। धरने में जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल ने आरोप लगाया कि जिले में गांव-गांव में कच्ची और अवैध शराब बिक रही है।

उन्होंने कहा एसआईटी की जांच पर भरोसा नहीं है, इसकी न्यायिक जांच करवाई जाए। कांग्रेस नेताओं ने नगर निगम आयुक्त व कलेक्टर को भी हटाने की मांग की। उन्होंने कहा नगर निगम के अधिकारियों ने काली कमाई से अपने मकान बनाएं हैं, उन्हें भी तोड़ा जाए।

पूर्व विधायक डॉ. बटुकशंकर जोशी ने कहा कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने माफिया, भ्रष्टाचार और मिलावट करने वालों के खिलाफ मुहिम चलाई थी, जो भाजपा सरकार के आते ही बंद हो गई। विधायक रामलाल मालवीय व महेश परमार ने कहा मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता नहीं दी गई और अधिकारियों को बचाने की कोशिश की गई तो आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस नेताओं ने एसडीएम जगदीश मेहरा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।



Source link