दुबई: आईपीएल 2020 के 38वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा. थोड़ी देर बाद इस मैच के लिए टॉस होना है.
इस सीजन खेले गए दिल्ली और पंजाब के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी. दुबई के मैदान पर होने वाले इस मैच में फिर रोमांच ऊपरी स्तर पर रहेगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Team): श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, एनरिच नोरत्जे, कगिसो रबाडा और तुषार देशपांडे.
किंग्स इलवेन पंजाब (Kings Eleven Punjab Team): के एल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लैन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन और रवि बिश्नोई.