Diwali Trains News, Madhya Pradesh Bhopal Update; Indian Railway Runs 16 Special Trains Via Habibganj-Rewa, Jhansi-Pune-Jhansi | भोपाल स्टेशन से होकर 12 ट्रेन जाएंगी, 4 गाड़ियां इटारसी से गुजरेंगी; दीपावली के लिए हबीबगंज-रीवा स्पेशल विशेष रूप से चलेगी

Diwali Trains News, Madhya Pradesh Bhopal Update; Indian Railway Runs 16 Special Trains Via Habibganj-Rewa, Jhansi-Pune-Jhansi | भोपाल स्टेशन से होकर 12 ट्रेन जाएंगी, 4 गाड़ियां इटारसी से गुजरेंगी; दीपावली के लिए हबीबगंज-रीवा स्पेशल विशेष रूप से चलेगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Diwali Trains News, Madhya Pradesh Bhopal Update; Indian Railway Runs 16 Special Trains Via Habibganj Rewa, Jhansi Pune Jhansi

भोपाल18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यात्रियों की संख्या को देखते हुए भोपाल मंडल से 16 गाड़ियां होकर जाएंगी।

  • दीपावली के लिए देश के मुख्य स्टेशन से प्रारंभ होकर भोपाल से जाएंगी
  • छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-छपरा और झांसी-पुणे-झांसी

त्योहारों के लिए रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेन चला रहा है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए भोपाल मंडल से 16 गाड़ियां होकर जाएंगी। इसमें से 12 ट्रेन भोपाल स्टेशन, जबकि 4 गाड़ियां मंडल के इटारसी से होकर जाएंगी। इसमें छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-छपरा, झांसी-पुणे-झांसी, गोरखपुर-पुणे-गोरखपुर, मैसूर-वाराणसी-मैसूर, वास्कोडिगामा-पटना-वास्कोडिगामा एवं हुबली-वाराणसी-हुबली, हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज, के मध्य पूजा स्पेशल चलेंगी।

1. गाड़ी संख्या : 05101

ट्रेन : छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (साप्ताहिक)

दिन : 20 अक्टूबर से 24 नवंबर प्रति मंगलवार

प्रारंभ होगी : छपरा स्टेशन से रात 21.15 बजे

भोपाल पहुंचेगी : शाम 4.35 बजे

2. गाड़ी संख्या : 05102

ट्रेन : छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- छपरा (साप्ताहिक)

दिन : 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रति शुक्रवार

प्रारंभ होगी : छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 15.30 बजे

भोपाल पहुंचेगी : अगले दिन सुबह 07.10 बजे

हाल्ट : सिवान, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बादशाह नगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, उरई, झांसी, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच : इसमें 17 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 19 डिब्बे रहेंगे।

3. गाड़ी संख्या : 04183

ट्रेन : झांसी-पुणे साप्ताहिक

दिन : 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रति बुधवार

प्रारंभ होगी : झांसी स्टेशन से दोपहर 12.50 बजे से

भोपाल पहुंचेगी : शाम 5.35 बजे

4. गाड़ी संख्या : 04184

ट्रेन : पुणे- झांसी साप्ताहिक

दिन : 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रति गुरुवार

प्रारंभ होगी : पुणे स्टेशन से दोपहर 3.15 बजे

भोपाल पहुंचेगी : अगले दिन सुबह 04.40 बजे

हाल्ट : बबीना, ललितपुर, बीना, विदिशा, भोपाल, इटारसी, हरदा, भुसावल, मनमाड़़ एवं अहमदनगर स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच : इसमें फर्स्ट एसी का 1, सेकंड एसी के 4, स्लीपर क्लास के 4, जनरल के 6 और एसएलआर/डी के 2 सहित कुल 17 डिब्बे रहेंगे।

5. गाड़ी संख्या : 05029

ट्रेन : गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक

दिन : 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रति गुरुवार

प्रारंभ होगी : गोरखपुर स्टेशन से शाम 17.25 बजे

भोपाल पहुंचेगी : अगले दिन सुबह 09.20 बजे

6. गाड़ी संख्या : 05030

दिन : पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक

दिन : 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रति शनिवार

प्रारंभ होगी : पुणे से सुबह 11.15 बजे से

भोपाल पहुंचेगी : अगले दिन सुबह 4.25 बजे

हाल्ट : खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, उरई, झांसी, बीना, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव एवं अहमदनगर स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच : इसमें फर्स्ट एसी का 1, सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 3, स्लीपर क्लास के 8, जनरल के 7 और एसएलआर के 2 समेत कुल 22 डिब्बे रहेंगे।

7. गाड़ी संख्या : 06229

ट्रेन : मैसूर-वाराणसी (द्वि साप्ताहिक)

दिन : 20 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रति मंगलवार एवं गुरुवार

प्रारंभ होगी : मैसूर स्टेशन से

भोपाल मंडल : इटारसी स्टेशन से जाएगी

8. गाड़ी संख्या : 06230

ट्रेन : वाराणसी-मैसूर (द्वि साप्ताहिक)

दिन : 22 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रति गुरुवार एवं शनिवार

प्रारंभ होगी : वाराणसी स्टेशन से

समय : इस गाड़ी की समय-सारणी अपने नियमित गाड़ी संख्या 16229/16230 मैसूर-वाराणसी-मैसूर (द्विसाप्ताहिक) एक्सप्रेस की निर्धारित समय-सारणी (कृष्णा स्टेशन छोड़कर) के अनुसार रहेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर रुकेगी।

9. गाड़ी संख्या : 02741

ट्रेन : वास्कोडिगामा-पटना (साप्ताहिक)

दिन : 21 अक्टूबर से 25 नवंबर प्रति बुधवार

प्रारंभ होगी : वास्कोडिगामा से

10. गाड़ी संख्या : 02742

ट्रेन : पटना-वास्कोडिगामा (साप्ताहिक)

दिन : 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रति शनिवार

प्रारंभ होगी : पटना स्टेशन से

समय : इस गाड़ी की समय-सारणी अपने नियमित गाड़ी संख्या 12741/12742 वास्कोडिगामा-पटना-वास्कोडिगामा (साप्ताहिक) एक्सप्रेस की निर्धारित समय-सारणी के अनुसार रहेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर रुकेगी।

11. गाड़ी संख्या : 07323

ट्रेन : हुबली-वाराणसी (साप्ताहिक)

दिन : 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रति शुक्रवार

प्रारंभ होगी : हुबली से

12. गाड़ी संख्या : 07324

ट्रेन : वाराणसी-हुबली (साप्ताहिक)

दिन : 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रति रविवार

प्रांरभ होगी : वाराणसी स्टेशन से

समय : इस गाड़ी की समय-सारणी अपने नियमित गाड़ी संख्या 17323/17324 हुबली-वाराणसी-हुबली (साप्ताहिक) एक्सप्रेस की निर्धारित समय-सारणी के अनुसार रहेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर रुकेगी।

13. गाड़ी संख्या : 02173

ट्रेन : हबीबगंज-रीवा

दिन : 11 नवंबर से 15 नवंबर तक (बुधवार एवं रविवार) को

प्रारंभ होगी : हबीबगंज स्टेशन से सुबह 8.35 बजे

14. गाड़ी संख्या : 02174

ट्रेन : रीवा-हबीबगंज

दिन : 11 नवंबर से 15 नवंबर तक (बुधवार एवं रविवार )

प्रारंभ होगी : रीवा स्टेशन से सुबह 10.25

हाल्ट : भोपाल, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर रुकेगी।

15. गाड़ी संख्या : 02134

ट्रेन : जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट

दिन : 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रति गुरुवार

प्रारंभ होगी : जबलपुर स्टेशन से दोपहर 14.30 बजे

भोपाल पहुंचेगी : रात 8.15 बजे

16. गाड़ी संख्या : 02133

ट्रेन : बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट

दिन : 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रति शनिवार को

प्रारंभ होगी : बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से रात 12.15

भोपाल पहुंचेगी : दोपहर 3.25 बजे

हाल्ट : नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन, रतलाम, गोधरा, बड़ोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच : इसमें फर्स्ट एसी का 1, थर्ड एसी के 5 स्लीपर क्लास के 9 और एसएलआर के 2 सहित कुल 17 डिब्बे रहेंगे।



Source link