- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Entry From New Main Gate, Facility 2 Will Provide All Facilities, Smart City CEO Said Temple Workers Have To Manage
उज्जैन20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
महाकाल मंदिर के आसपास स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा विकसित की जा रही नई सुविधाएं और विकास कार्य का फायदा श्रद्धालुओं को पहुंचाने की जिम्मेदारी मंदिर के कर्मचारियों की ही होगी। इसलिए उन्हें इन योजनाओं के फायदे और कैसे संचालन करना है यह अभी से समझना होगा।
निर्माण पूरे हो जाने के बाद यह सब मंदिर समिति को सौंप दिया जाएगा। प्रोजेक्ट पूरा होने पर नए मुख्य द्वार से प्रवेश देंगे तथा फेसिलिटी-2 में श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। स्मार्ट सिटी और मंदिर समिति के कर्मचारियों और अधिकारियों की सोमवार शाम 3 घंटे चली संयुक्त बैठक में स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन दिया।
महाकाल-रुद्रसागर प्रोजेक्ट के पहले चरण में 96 करोड़ रुपए से पब्लिक प्लाजा, कॉरिडोर, कमल ताल, शिव स्तंभ और रुद्रसागर फ्रंट कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है। दूसरे चरण 154 करोड़ रुपए की योजनाएं प्रस्तावित हैं। मंदिर समिति द्वारा भी फेसिलिटी सेंटर-2, महाकाल चौक शिखर दर्शन, नंदीगृह विस्तार तथा महाराजवाड़ा से महाकाल मंदिर तक अंडर पास की योजनाएं लागू की जा रही हैं। यह काम यूडीए कर रहा है।
स्मार्ट सिटी सीईओ जितेंद्रसिंह चौहान ने कहा निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। मंदिर समिति के प्रशासक व यूडीए सीईओ सुजानसिंह रावत ने कहा स्मार्ट सिटी और मंदिर समिति स्टाफ इन योजनाओं को समन्वय के साथ समझे। यदि उनका कोई सुझाव है तो वे भी दे सकते हैं।