अबु धाबी7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
IPL में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 7 विकेट से हरा दिया। 7 साल बाद ऐसा हुआ है, जब राजस्थान ने चेन्नई को एक साल में 2 बार हराया है। इससे पहले 2013 में राजस्थान ने IPL और चैम्पियंस लीग में चेन्नई को हराया था।
सीजन में चेन्नई की यह 7वीं हार है, लेकिन कप्तान एमएस धोनी ने मैच में 3 रिकॉर्ड बनाए। वे IPL में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने। वहीं, उन्होंने चेन्नई के लिए 4000 रन भी पूरे किए। इसके अलावा संजू सैमसन का कैच पकड़ने के साथ ही आईपीएल में अपने 150 शिकार पूरे किए।

चेन्नई के ओपनर सैम करन बल्लेबाजी के दौरान बाउंसर से बचने का प्रयास करते हुए। करन ने मैच में 22 रन बनाए।

फाफ डु प्लेसिस भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 10 रन बनाकर आउट हुए।

राजस्थान के कार्तिक त्यागी ने शेन वॉटसन (8) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

रविंद्र जडेजा ने चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। वे मैच के दौरान आउट नहीं हुए।

महेंद्र सिंह धोनी ने 28 बॉल पर 28 रन की पारी खेलकर रनआउट हुए।

राजस्थान के बेन स्टोक्स ने शुरुआत अच्छी की, लेकिन 19 रन बनाकर दीपक चाहर की बॉल पर बोल्ड हुए।

चाहर ने संजू सैमसन को विकेट के पीछे कैच कराया। वे खाता भी नहीं खोल सके। वे चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा 5 मेडन फेंकने वाले खिलाड़ी हैं।

राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ 26 रन बनाकर नाॅटआउट रहे।

जोस बटलर ने आईपीएल में अपनी 11वीं फिफ्टी लगाई और उन्होंने अपनी टीम को आसान जीत लगाई।

मैच के बाद बटलर और धोनी बात करते हुए। बटलर और स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 98 रन की पार्टनरशिप की।

मैच में धोनी ने 2 बार रिव्यू लिया। दोनों बार टीम को सफलता नहीं मिली।

मैच के बाद जोस बटलर धोनी की 7 नंबर जर्सी के साथ नजर आए।