Jabalpur-Bandra Superfast will also pass through Ujjain from 22, Divisional Railway spokesperson said- will be operational keeping in mind the convenience | जबलपुर-बांद्रा सुपरफास्ट 22 से, उज्जैन से भी गुजरेगी, मंडल रेल प्रवक्ता ने कहा- सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिचालन किया जाएगा

Jabalpur-Bandra Superfast will also pass through Ujjain from 22, Divisional Railway spokesperson said- will be operational keeping in mind the convenience | जबलपुर-बांद्रा सुपरफास्ट 22 से, उज्जैन से भी गुजरेगी, मंडल रेल प्रवक्ता ने कहा- सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिचालन किया जाएगा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Jabalpur Bandra Superfast Will Also Pass Through Ujjain From 22, Divisional Railway Spokesperson Said Will Be Operational Keeping In Mind The Convenience

उज्जैन20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रतलाम के विभिन्न स्टेशनों से होकर ट्रेन नंबर 02134/02133 जबलपुर बांद्रा टर्मिनस जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाएंगे। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर 02134/02133 जबलपुर बांद्रा जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

ट्रेन नं. 02134 जबलपुर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रति गुरुवार को जबलपुर से दोपहर 2.30 बजे चलकर उज्जैन (रात 11.45/11.55) और रतलाम (रात 1.30/1.35 गाड़ी चलने के दूसरे दिन) होकर शुक्रवार को दोपहर 12.45 बजे बांद्रा पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा जबलपुर 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को बांद्रा (रात 12.15 बजे) से चलकर रतलाम (सुबह 10.05/10.10) व उज्जैन (दोपहर 12.00/12.10) पहुंचेगी।



Source link