Jadu Tona Murder In Madhya Pradesh Bhopal; 27-Year-old Boy Killed His Tai at Katara Hills | भोपाल में 27 साल के लड़के ने घर में घुसकर सगी ताई की कुल्हाड़ी मारकर जान ली; परिजनों ने पकड़ा, तो बोला- वह मुझे पर टोटका कर जान लेना चाहती थी

Jadu Tona Murder In Madhya Pradesh Bhopal; 27-Year-old Boy Killed His Tai at Katara Hills | भोपाल में 27 साल के लड़के ने घर में घुसकर सगी ताई की कुल्हाड़ी मारकर जान ली; परिजनों ने पकड़ा, तो बोला- वह मुझे पर टोटका कर जान लेना चाहती थी


भोपाल15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।

  • आरोपी भतीजा कुछ दिनों से बीमार चल रहा था
  • पुलिस ने मौके से खून से सनी कुल्हाड़ी के साथ पकड़ा

भोपाल के कटारा हिल्स थाने में 27 साल के एक लड़के ने अपनी सगी ताई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। उसे शंका थी कि उसकी ताई उस पर जादू-टोना करवा रही हैं। इसके कारण वह बीमार रहने लगा है। हत्या के बाद परिजनों ने ही आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जब पुलिस पहुंची, तो वह खून से सनी कुल्हाड़ी लिए खड़ा हुआ था।

एएसपी राजेश सिंह भदौरिया के अनुसार घटना कटारा हिल्स के बरई गांव की है। यहां रहने वाली 50 साल की शांति बाई दोपहर करीब 2 बजे घर पर काम कर रही थी। इसी दौरान उनके सगे देवर का 27 साल का बेटा राजू कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंच गया। उसने उनसे मारपीट शुरू कर दी। वह जान बचाने के लिए यहां-वहां भागी, लेकिन राजू ने उनके सिर पर कुल्हाड़ी मार दी। इससे वे मौके पर ही गिर गई। इसके बाद उसने कुल्हाड़ी से एक-दो बार और किए।

ताई पर जादू-टोना कराने का संदेह था

उसे शांति पर हमला करते देख परिवार के अन्य सदस्यों ने पकड़ लिया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। उन्होंने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी भदौरिया ने बताया कि राजू का कहना है कि वह कुछ समय से बीमार चल रहा है। उसकी बीमारी का कोई इलाज नहीं निकल रहा है।

उसे संदेह है कि उसकी ताई उस पर जादू-टोना करवा रही है। इस कारण उस पर दवाई का कोई असर नहीं हो रहा है। इससे वह बीमार होता चला जा रहा है। इसलिए उसने उनकी हत्या कर दी। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी के यह प्रारंभिक बयान है। राजू के बयानों की तफ्तीश की जाएगी। उसके बाद ही हत्या के असल कारणों का पता चल सकेगा।

मौके पर ही परिजनों ने पकड़ लिया

परिजनों ने पुलिस को बताया कि राजू हत्या करने के इरादे से ही कुल्हाड़ी लेकर आया था और उसमें शांति पर हमला कर दिया। वह उसका हमले से बच नहीं पाए हत्या के बाद राजू ने भागने की कोशिश नहीं की और उन्होंने उसे पकड़ लिया पुलिस के आने के बाद उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया



Source link