Madhya Pradesh Train News; Indore-Rajendra Nagar (Patna) Train Will Run From October 21 | कल से चलेगी इंदौर-पटना एक्सप्रेस, 30 नवंबर तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी ट्रेन

Madhya Pradesh Train News; Indore-Rajendra Nagar (Patna) Train Will Run From October 21 | कल से चलेगी इंदौर-पटना एक्सप्रेस, 30 नवंबर तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी ट्रेन


इंदौर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रेन लॉकडाउन के बाद से बंद थी, 7 महीने बाद एक बार फिर से दौड़ेगी ट्रेन।

  • इंदौर-जयपुर ट्रेन 24 अक्टूबर से 30 नवंबर तक स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाएगा

इंदौर-राजेंद्रनगर (पटना) के बीच ट्रेन बुधवार से चलेगी। ट्रेन 30 नवंबर तक सप्ताह में तीन दिन (प्रति सोमवार, बुधवार, शनिवार) को चलेगी। रेलवे दो स्पेशल ट्रेन पटना के लिए चलाएगा, एक ट्रेन (09313-09314) प्रति सोमवार और बुधवार जबकि दूसरी ट्रेन (09321-09322) ट्रेन शनिवार को इंदौर से रवाना होगी।

यह रहेगा शेड्यूल

  • ट्रेन दोपहर 1.55 बजे इंदौर से रवाना होगी। यह अगले दिन शाम 5.05 बजे राजेंद्रनगर (पटना) पहुंचेगी।
  • वापसी में ट्रेन सुबह 10.45 बजे पटना से रवाना होगी। ट्रेन अगले दिन दोपहर 3.20 बजे इंदौर आएगी।
  • ट्रेन में एक 2 एसी, पांच 3एसी, 11 स्लीपर और चार जनरल कोच रहेंगे।

जयपुर ट्रेन 24 से

इंदौर-जयपुर ट्रेन 24 अक्टूबर से 30 नवंबर तक स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाएगा। जयपुर से 23 अक्टूबर को रवाना होगी और इंदौर आएगी। ट्रेन इंदौर से प्रति शनिवार और सोमवार को रवाना होगी। ट्रेन रात 10.10 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 8.20 बजे जयपुर पहुंचेगी।



Source link