- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Now Every Month Maintenance Plan In The City, Due To Election, There Will Be No Power Cut Till November 3
ग्वालियर14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
3 नवंबर काे हाेने जा रहे विधानसभा उपचुनाव काे देखते हुए बिजली कंपनी ने अगले कुछ दिन मेंटेनेंस बंद करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने इसके लिए मेेंटेनेंस के शिड्यूल में बदलाव कर दिया है। पहले की तरह अब प्री मानसून और पोस्ट मानसून मेंटेनेंस नहीं होंगे। इसके बजाय अब हर महीने मेंटेनेंस किए जाएंगे।
इसके लिए बिजली कंपनी के एमडी कार्यालय से हर महीने मेंटेनेंस का टारगेट दिया जाएगा। कंपनी के अफसराें का तर्क है कि अक्टूबर में शहर के कुल 206 फीडरों में से 15 प्रतिशत फीडरों का मेंटेनेंस करने का टारगेट दिया गया था, जो अब पूरा हो गया है। इस कारण आगे बिजली कटाैती नहीं की जाएगी।
गाैरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से मेंटेनेंस के नाम पर शहर में 4 से 6 घंटे की बिजली कटौती हो रही है।इसे लेकर लोगों में गुस्सा है। बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक पीके हजेला बताते हैं कि अब जो भी मेंटेनेंस होगा, वह चुनाव के बाद ही होगा।
ऊर्जा मंत्री के क्षेत्र में गुल हाेती रही बिजली
साेमवार काे शहर के द्वारिकापुरी, प्रेम नगर क्षेत्र में कई बार बिजली गुल हुई। दोपहर 2 बजे से शुरू हुआ यह सिलसिला शाम 7 बजे तक चला। जबकि उक्त कॉलोनियां ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का चुनाव क्षेत्र है। बावजूद इसके यहां अघोषित कटौती की गई। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।