भोपाल13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अमले द्वारा मंगलवार काे भी मेंटेनेंस किया जाएगा। इस वजह से बिट्टन मार्केट, 10 नंबर मार्केट, दवा बाजार, हमीदिया राेड, घाेड़ा नक्कास, हनुमानगंज, राम मंदिर, भानपुर, काेलुआ, दामखेड़ा, खुशीपुरा, अशाेक नगर, चंबल काॅलाेनी सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9:30 से दाेपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं हाेगी।