Ujjain Child Missing Update | Missing 8-year-old Child Body Found In Madhya Pradesh Ujjain | लापता 8 साल के मासूम की लाश किराएदार के घर से मिली, शरीर पर जलाने और चाकू से गोदने के निशान मिले

Ujjain Child Missing Update | Missing 8-year-old Child Body Found In Madhya Pradesh Ujjain | लापता 8 साल के मासूम की लाश किराएदार के घर से मिली, शरीर पर जलाने और चाकू से गोदने के निशान मिले


उज्जैन12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस ने दबिश दी तो बच्चे का शव कमरे के एक कोने में गद़्दे से लिपटा मिला।

  • नीलगंगा क्षेत्र के शांति नगर में सोमवार देर शाम को 8 साल का मासूम कान्हा गायब हो गया था

उज्जैन में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। साेमवार शाम से लापता 8 साल के बच्चे की लाश पुलिस को मिली हैै। बच्चे के शरीर पर जलाने और चाकू से गाेदने के निशान मिले हैं। जिस घर से बच्चे का शव मिला है, वह एक किराएदार का था। वह घटना के बाद से फरार है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भिजवाया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भिजवाया।

मिली जानकारी अनुसार नीलगंगा क्षेत्र के शांति नगर में सोमवार देर शाम को 8 साल का मासूम कान्हा गायब हो गया था। परिजनों ने उसे आस-पड़ोस में काफी तलाश, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने थाने पर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने रातभर तलाशा, लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली की बच्चा शांतिनगर क्षेत्र में ही है। इसके बाद पुलिस ने घर में दबिश दी तो बच्चा मृत मिला। उसके शरीर पर जलाने और हथियार से गोदने के घाव मिले हैं। मौके से किराएदार फरार है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया है।



Source link