A woman was raped in an under construction house, watchman kept watch outside | निर्माणाधीन मकान में युवती से दुष्कर्म, बाहर निगरानी करता रहा चौकीदार

A woman was raped in an under construction house, watchman kept watch outside | निर्माणाधीन मकान में युवती से दुष्कर्म, बाहर निगरानी करता रहा चौकीदार


भोपालएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सूखी सेवनिया इलाके में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि दूसरा चौकीदारी कर रहा था।

छोला मंदिर निवासी 22 वर्षीय युवती 15 अक्टूबर की शाम घर से लापता हो गई थी। तलाश करने के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। उसी रात करीब साढ़े तीन बजे सूखी सेवनिया पुलिस को सूचना मिली कि गढ़मुर्रा स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के पीछे एक युवती बेहोशी की हालत में पड़ी है। उसके शरीर पर चोट थी। युवती छोला मंदिर इलाके से लापता हुई थी।

चार दिनों तक चले इलाज के बाद उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घटना दिनांक को वह आटो से सूखी सेवनिया पहुंची थी। यहां मनोज बैरागी नामक युवक से उसने पता पूछा तो वह उसे अपने साथ गढ़मुर्रा स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग में लेकर पहुंचा। बिल्डिंग के अंदर मनोज ने दुष्कर्म किया। चौकीदार गणेश राम भी उसकी चौकीदारी करता रहा।



Source link