BCCI to pick 32-member team for Australia tour, unlike IPL 2020 no families allowed | टीम इंडिया का ऐलान जल्द, टीम में 32 खिलाड़ी होंगे; फैमिली को साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी

BCCI to pick 32-member team for Australia tour, unlike IPL 2020 no families allowed | टीम इंडिया का ऐलान जल्द, टीम में 32 खिलाड़ी होंगे; फैमिली को साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी


  • Hindi News
  • Sports
  • BCCI To Pick 32 member Team For Australia Tour, Unlike IPL 2020 No Families Allowed

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना वायरस के मद्देनजर बोर्ड वन-डे, टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम में 32 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर सकता है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस हफ्ते के अंत तक ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है। वन-डे, टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम में 32 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान हो सकता है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बोर्ड इतनी बड़ी टीम के ऐलान की तैयारी कर रहा है। वहीं, इस बार खिलाड़ी दौरे पर अपनी फैमिली को साथ नहीं ले जा पाएंगे।

इतनी बड़ी टीम की जरूरत क्यों?
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बोर्ड ने बताया कि चयन समिति को एक बड़ी टीम चुनने को कहा गया है। हम चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बैक-अप प्लेयर्स तैयार रहे। अगर किसी खिलाड़ी को चोट लग जाती है, तो इस वक्त ऐसे हालात नहीं हैं कि हम इंडिया से कोई रिप्लेसमेंट वहां भेज सकें।

इतनी बड़ी टीम के साथ, बोर्ड के पास इंट्रा-टीम प्रैक्टिस मैच कराने के लिए कई खिलाड़ी होंगे। सपोर्ट स्टाफ को मिलाकर कुल 50 लोगों के दौरे पर जाने की संभावना है।

तारीख अभी तय नहीं : गांगुली
बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने हाल ही में कहा था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हमें प्रपोजल भेजा है। हम वहां 3 टी-20, 3 वन-डे और 4 टेस्ट खेलेंगे। एडिलेड में पहला टेस्ट डे-नाइट होगा। अभी तक तारीखों को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

टेस्ट से पहले लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट होगी। ऐसे में जो खिलाड़ी टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे, उन्हें जल्दी वापस भेज दिया जाएगा। चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ियों, जो आईपीएल में किसी टीम का हिस्सा नहीं हैं, उनके लिए बोर्ड यूएई में ही प्रैक्टिस मैच करा सकता है।

आईपीएल खत्म होने के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया जाएगी
इंडिया टीम 10 नवंबर को आईपीएल खत्म होने के बाद यूएई से सीधे ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। टीम 14 दिन क्वारैंटाइन रहने के बाद, पहले तीन वन-डे मैच की सीरीज खेलेगी। उसके बाद 3 टी-20 मैच की सीरीज होगी। वहीं टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज एडिलेड में होगा। यह भारत का विदेश में पहला डे नाइट मैच है। वहीं मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट और तीसरा टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा। अंतिम टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में होगा।

फैमिला साथ ले जाने की अनुमति नहीं
आईपीएल में खिलाड़ियों के साथ फैमिली के टूर पर बोर्ड ने फ्रेंचाइजी को फैसला लेने का अधिकार दिया था। अनुष्का शर्मा, रितिका सजदेह समेत कई अपने पतियों के साथ यूएई में हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बोर्ड फैमिली को परमिशन नहीं देने पर विचार कर रहा है। ऐसे में लीग खत्म होते ही वे खिलाड़ी, जो यूएई से सीधे ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे, उनके परिवार को भारत लौटना होगा।



Source link