दमोह16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- नगरपालिका ने पुरानी पाइप लाइन बंद करने का टाइम टेबल किया था जारी
- नई पाइप लाइन बिछे डेढ़ साल बीता लेकिन अब भी पुरानी पाइप लाइन से दी जा रही सप्लाई
शहर के कई वार्डों में पानी की पाइप लाइन बिछे डेढ़ से दो साल हो गए हैं, लेकिन उनसे जुड़े नलों में अब तक पानी नहीं आया है। नए कनेक्शन होने के बाद भी लोगों को पुरानी पाइप लाइन से पानी दिया जा रहा है। हालात ये हैं कि कई घरों में पानी की रफ्तार इतनी धीमी है कि लोग पानी नहीं भर पाते हैं। जबकि नए कनेक्शन के नाम पर लोगों से प्रति कनेक्शन 1060 रुपए की राशि वसूली जा चुकी है।
दरअसल शहर के 39 वार्डों में नए सिरे से पानी की सप्लाई करने के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है। कुछ वार्डों में भले सप्लाई चालू कर दी गई हो, लेकिन ज्यादातर वार्डों में अभी तक पानी की सप्लाई का कनेक्शन नहीं हुआ है। जिससे लोग परेशान हैं और उन्हें पुरानी लाइन से पानी दिया जा रहा है। मांगंज वार्ड नंबर 1 में डेढ़ साल पहले सड़क की खुदाई करके पाइप लाइन बिछाई गई थी, लोगों को उम्मीद थी कि अब उन्हें जल्द ही पानी मिलने लगेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

मां गंज वार्ड नंबर 1 के अमित त्यागी ने बताया कि उनके वार्ड में लोगों से नए कनेक्शन की राशि वसूल कर ली है, लेकिन कनेक्शन अब तक चालू नहीं किया है। इसी तरह मांगंज स्कूल से राय चौराहा के बीच एक भी नल का कनेक्शन नई पाइप लाइन से नहीं हुआ है।
लोग डेढ़ साल से कनेक्शन जुड़ने का इंतजार कर रहे हैं। बताते हैं कि नई पाइप लाइन की अभी टेस्टिंग होना है और उनके बाद नलों में पानी की सप्लाई होगी, लेकिन मामला टेस्टिंग की वजह से अटका है। उधर वार्ड नंबर 9 में वसुंधारा काॅलोनी, सुरेखा काॅलोनी, खजरी मोहल्ला सहित अन्य वार्डों और काॅलोनियों में नल के लिए पाइप लाइन बिछा दी गई है, लेकिन कनेक्शन नहीं हुआ है।
नौगजा पहाड़ी पर स्थित पानी की टंकी जो फिल्टर प्लांट से जोड़ने और उससे पानी की सप्लाई करने को लेकर प्लानिंग चल रही है। वंसुधरा काॅलोनी, विवेकानंद कालोनी में पाइप लाइन बिछी हुई है, लेकिन इससे पानी सप्लाई नहीं हो रहा है। ऐसे में पीने के पानी की समस्या सालों से बनी हुई है। विवेकानंद काॅलोनी में अभी भी पुरानी पाइप लाइन से पानी आ रहा है। गार्ड लाइन में भी कुछ ऐसा ही हाल है। लोगों को पुरानी पाइप लाइन