- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Crowd At Political Gatherings In Corona, Hearing Public Interest Litigation Filed On The Issue Of Procession On 23
इंदौर8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
कोरोना काल में राजनीतिक सभा, शोभायात्राओं में हो रही भीड़ रोकने, आयोजकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई 23 अक्टूबर को होगी। एक याचिका मंगलवार को सुनवाई के लिए लगी थी। शासन को इसमें जवाब पेश करना था। शासन की ओर से बताया गया कि इसी तरह की अन्य याचिकाएं भी विचाराधीन हैं।
याचिकाकर्ता मनीष विजयवर्गीय की ओर से एक अंतरिम आवेदन कोर्ट में पेश किया गया। इसमें ग्वालियर खंडपीठ के आदेश का हवाला दिया गया। ग्वालियर खंडपीठ ने जहां चुनाव हो रहे हैं, उन विधानसभा क्षेत्रों में कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करने के आदेश जारी किए हैं। सार्वजनिक आयोजनों के नाम पर भीड़ जमा नहीं करने के आदेश भी जारी किए हैं। इंदौर, उज्जैन संभाग में भी जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां पर भी इसी तरह के आदेश करने की मांग अंतरिम आवेदन में की गई है।