Delhi flight will be delayed by 25 to 3 hours; AI management made changes based on feedback from passengers | 25 से 3 घंटे की देरी से आएगी दिल्ली फ्लाइट; यात्रियों के फीडबैक के आधार पर एअर इंडिया प्रबंधन ने किया बदलाव

Delhi flight will be delayed by 25 to 3 hours; AI management made changes based on feedback from passengers | 25 से 3 घंटे की देरी से आएगी दिल्ली फ्लाइट; यात्रियों के फीडबैक के आधार पर एअर इंडिया प्रबंधन ने किया बदलाव


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Delhi Flight Will Be Delayed By 25 To 3 Hours; AI Management Made Changes Based On Feedback From Passengers

भोपाल17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडिगो की भोपाल-मुंबई फ्लाइट 25 अक्टूबर से ही भोपाल से आधे घंटे पहले रवाना होने लगेगी

एअर इंडिया की दिल्ली-भोपाल के बीच चलने वाली फ्लाइट 25 अक्टूबर से करीब तीन घंटे की देरी से भोपाल आएगी। इसी तरह इंडिगो की भोपाल-मुंबई फ्लाइट 25 अक्टूबर से ही भोपाल से आधे घंटे पहले रवाना होने लगेगी। इंडिगो की दिल्ली-भोपाल के बीच चल रहीं सुबह व दोपहर वाली फ्लाइट के समय में भी मामूली बदलाव होने जा रहा है। उधर, इंडिगो की कोलकाता -भोपाल के बीच चलाई जा रही फ्लाइट में 24 अक्टूबर के बाद की बुकिंग बंद हो गई है।

माना जा रहा है कि इस फ्लाइट को दिल्ली रूट पर लगा दिया जाएगा। विंटर शेड्यूल में सिर्फ एअर इंडिया ने ही माॅर्निंग दिल्ली फ्लाइट में ही परिवर्तन किया है। इस बदलाव को यात्रियों के उस फीडबैक के आधार पर किया जा रहा है, जिसमें सुबह 11 बजे के बाद भी दिल्ली के लिए कोई फ्लाइट उपलब्ध हो सके। एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम का कहना है कि कंपनियां यात्रियों की मांग व फीडबैक के आधार पर कुछ परिवर्तन करने जा रही हैं।

भोपाल से आधा घंटे पहले रवाना होगी इंडिगो की मुंबई फ्लाइट



Source link