Dug pit to find pipeline leakages, forgot to shut down | पाइप लाइन लीकेज ढ़ूंढ़ने के लिए खोदा गड्‌ढा, बंद कराना भूल गए

Dug pit to find pipeline leakages, forgot to shut down | पाइप लाइन लीकेज ढ़ूंढ़ने के लिए खोदा गड्‌ढा, बंद कराना भूल गए


भिंड2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भिंड | शहर में जब से सीवर लाइन और आरओ वाटर लाइन डालने का काम शुरू हुआ है तब से हालात खराब हैं। सोमवार को गौरी सरोवर के किनारे रोड के बीचो बीच ऐसा ही यह गड्ढा खोदा गया है। यह गड्ढा पाइप लाइन लीकेज होने की वजह से खोजा गया लेकिन दूसरे दिन तक इसे बंद नहीं कराया गया। इससे आवागमन करने वालों को गिर कर घायल होने की आशंका बढ़ गई है।



Source link