Durga in the great vision and calm form of Maa Kali; The congregations are also performing the Radha-Krishna dance near the pandal | मां काली के विराट दर्शन और शांत स्वरूप में दुर्गा; पंडाल के समीप राधा-कृष्ण के नृत्य की प्रस्तुतियां

Durga in the great vision and calm form of Maa Kali; The congregations are also performing the Radha-Krishna dance near the pandal | मां काली के विराट दर्शन और शांत स्वरूप में दुर्गा; पंडाल के समीप राधा-कृष्ण के नृत्य की प्रस्तुतियां


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Durga In The Great Vision And Calm Form Of Maa Kali; The Congregations Are Also Performing The Radha Krishna Dance Near The Pandal

भोपाल18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पीरगेट

शहर में दुर्गा उत्सव सादगी के बीच श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। कुछ पंडालों में मां दुर्गा-काली की प्रतिमाओं के साथ पौराणिक प्रसंगों पर आधारित झांकियां भी बनाई गई हैं। कहीं मंडलियां भी पंडाल के समीप राधा-कृष्ण के नृत्य की प्रस्तुतियां दे रही हैं।

गले में धारण की नरमुंडों की माला
पीरगेट-
भवानी मंदिर के पास सजे झांकी पंडाल में मां काली की प्रतिमा विराजमान की गई है। उनके चरणों में भगवान शिव को दर्शाया गया है। मां के गले में नरमुंडों की माला है। इसमें महाकाली के विराट स्वरूप के दर्शन हो रहे हैं। दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष अरविंद ठाकुर और सचिव संजय ने बताया कि इस बार उत्सव में अनुमानित खर्च डेढ़ से दो लाख तक होगा।

टीटी नगर- काटजू अस्पताल स्थित झांकी में मां वैष्णव दुर्गा उत्सव समिति ने मां दुर्गा-काली की प्रतिमाएं स्थापित की है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ श्रद्धालु देवी दर्शन कर रहे हैं। पास में बनाए गए मंच से मथुरा की मंडली द्वारा राधा-कृष्ण के नृत्य की प्रस्तुति दी जा रही है। समिति अध्यक्ष पूर्व पार्षद जगदीश यादव ने बताया कि समिति में अभी अन्य किसी पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं की है। अनुमानित खर्च दो लाख से अधिक।

सोमवारा- बड़वाले महादेव मंदिर मार्ग की दुर्गा उत्सव समिति द्वारा बैठे हुए शेर पर मां दुर्गा विराजमान की गई है। समिति अध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा, सचिव अमन साहू ने बताया कि यहां मास्क भी बांटे जा रहे हैं।



Source link