- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Ater
- In The Mahabharata, The Name Of The Mountain Of Devgiri, Where The Fort Of Ater Is Built; Renovation Halted For Four Years As The Budget Of The Department Of Archeology Is Over
अटेर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चंबल नदी से 2 किलोमीटर दूर उत्तरी किनारे पर स्थित अटेर किले को पुराने स्वरूप में लाने के लिए भारतीय पुरातत्व विभाग ने सात साल पहले जीर्णोद्धार शुरू कराया था। इस दौरान किले के जीर्णोद्धार के काम में उड़द की दाल, गोंद, सफेद सीमेंट, बजरी के पेस्ट से एक-एक ईंट को जोड़ा गया था। दो साल काम करने के बाद बजट नहीं हाेने से ठेकेदार ने काम बंद कर दिया। जिसके कारण पिछले चार साल से जीर्णोद्धार का काम रुका हुआ है।
1644 में राजा बदन सिंह ने शुरू करवाया था दुर्ग का निर्माण
किले का निर्माण कार्य सन 1644 में भदौरिया शासक राजा बदन सिंह ने प्रारंभ कराया था। सन1668 में महासिंह भदौरिया के कार्यकाल में इसका निर्माण पूरा हुआ। किला पूर्व से पश्चिम तक 700फीट एवं उत्तर से दक्षिण तक 325 फीट है। इसमें 17बुर्ज और चार प्रवेश द्वार हैं। महाभारत में जिस देवगिरी पहाड़ी का उल्लेख आता है। यह किला उसी पहाड़ी पर बना हुआ है।
बजट आने के बाद फिर शुरू होगा काम
देश में पुरातत्व संपदाओं का काम बजट के हिसाब से चलता है, जैसे-जैसे बजट आता है। उसी आधार पर जीर्णोद्धार का काम होता है। बजट आने पर अटेर दुर्ग का काम फिर से शुरू कर दिया जाएगा।
वीरेंद्र पांडे, जिला पुरातत्व अधिकारी, भिंड