Indore Rs 10 Lakh Robbery Revealed; Hira Nagar Police Arrested Accused Servant From Sukhliya | प्लानिंग करके नौकर ने गांव जाने के नाम पर छुट्टी ली; अफसर के मॉर्निंग वाॅक पर जाते ही ताला खोला और सूटकेस से 10 लाख रुपए निकालकर भाग निकला

Indore Rs 10 Lakh Robbery Revealed; Hira Nagar Police Arrested Accused Servant From Sukhliya | प्लानिंग करके नौकर ने गांव जाने के नाम पर छुट्टी ली; अफसर के मॉर्निंग वाॅक पर जाते ही ताला खोला और सूटकेस से 10 लाख रुपए निकालकर भाग निकला


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore Rs 10 Lakh Robbery Revealed; Hira Nagar Police Arrested Accused Servant From Sukhliya

इंदौर27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लॉकडाउन के कारण आर्थिक स्थिति खराब हुई तो चोरी का प्लान बना डाला।

  • हीरानगर थाना क्षेत्र का मामला, 18 अक्टूबर को रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी
  • चोरी के बाद नौकर पत्नी के साथ गांव भाग गया था, पुलिस ने मालिक के जरिए नौकर को बुलाकर पकड़ा

हीरानगर क्षेत्र में दो दिन पहले रिटायर्ड आर्मी अफसर के घर चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोर कोई और नहीं, उनका पुराना नौकर ही निकला। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के 10 लाख रुपए भी बरामद कर लिए। आर्मी अधिकारी ने ये रुपए अपनी बेटी की शादी के लिए जमा कर रखे थे। वे टहलने के लिए बाहर निकले तो नौकर रुपए चोरी कर फरार हो गया। नौकर का कहना था कि आर्थिक तंगी के कारण चोरी की थी। प्लान के तहत उसने दो दिन पहले ही गांव जाने की कहकर छुट्टी ली थी और अगले दिन सुबह चोरी कर गांव भाग गया।

पुलिस ने नौकर के इंदौर स्थित घर से चोरी के रुपए बरामद कर लिए।

पुलिस ने नौकर के इंदौर स्थित घर से चोरी के रुपए बरामद कर लिए।

एएसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि 18 अक्टूबर की सुबह करीब 5 बजे रिटायर्ड आर्मी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान निवासी सुखलिया घर पर ताला लगाकर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। उन्होंने घर के सामने चाबी छिपाकर रख दी थी। करीब 8 बजे वे घर लौटे तो पाया कि बेटी की शादी के लिए सूटकेस में रखे साढ़े 10 लाख रुपए गायब हैं। चोर ने इसी चाबी से लॉक खोलकर वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने जांच में पाया कि आर्मी अधिकारी अकेले रहते हैं। उनके यहां काम करने वाला खंडवा निवासी नारायण पटेल दो दिन पहले अपनी पत्नी के साथ गांव गया है। शुरुआती तौर पर चोर करीबी होने की आशंका में पुलिस ने नौकर से संपर्क कर उसे इंदौर बुलाया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती की तो उसने गुनाह कबूल लिया। उसने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उसने चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी के इंदौर स्थित घर से 10 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं।

पुलिस को उसने बताया कि वह तीन-चार साल से उनके यहां काम करता था। इसके अलावा वह टिफिन सेंटर चलाकर जीवन-यापन करता था। लॉकडाउन के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। उसने कुछ लोन भी ले रखा था। उसे पता था कि अधिकारी अपनी बेटी की शादी करने वाले हैं। इसलिए घर पर रखे रुपयों को चुरा लिए।



Source link