Madhya Pradesh Rs 50 Crore Ration Scam Update; Mafia Mohan Aggarwal Arrested By Mhow Police | 50 कराेड़ रु. के राशन घाेटाले में एक महीने से फरार माेहन अग्रवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

Madhya Pradesh Rs 50 Crore Ration Scam Update; Mafia Mohan Aggarwal Arrested By Mhow Police | 50 कराेड़ रु. के राशन घाेटाले में एक महीने से फरार माेहन अग्रवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया


इंदौरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्य आरोपी मोहन अग्रवाल।

  • पुलिस ने अग्रवाल के गिरफ्त में आने की नहीं की पुष्टि, सूत्र बोले- पुलिस ने पकड़ लिया है
  • पुलिस-प्रशासन को 15 अगस्त को मोहन की जमीन से 30 हजार लीटर केरोसिन मिला था

महू के सबसे चर्चित 50 कराेड़ रु. के राशन घाेटाले में एक महीने से फरार माेहन अग्रवाल को पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों की माने तो पुलिस अग्रवाल तक पहुंच गई है, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई पुष्टि नहीं की है। बता दें कि राशन घोटले बाद कुछ दिन पहले ही पुलिस-प्रशासन को अग्रवाल के बिचौली गांव के समीप जमीन पर अंडरग्राउंड टैंक मिला है। इस टैंक में पुलिस काे करीब 30 हजार लीटर केरोसिन मिला था।

15 अक्टूबर को मिला था अंडरग्राउंड टैंक
कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर महू प्रशासन द्वारा राशन घोटाले में फरार अग्रवाल की संपत्ति की पुलिस जांच कर रही थी। इस जांच में पुलिस काे अग्रवाल की बिचौली गांव में भी जमीन मिली थी। इस जमीन के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही थी। पुलिस काे सूचना मिली कि इस जमीन पर अग्रवाल ने कंट्रोल से ब्लैक किए केरोसिन काे स्टाेर करने के लिए टैंक बना रखा है। इसके बाद पुलिस, प्रशासन व खाद्य विभाग की टीम माैके पर पहुंची व टैंक काे तलाशा। जिसमें से करीब 30 हजार लीटर केरोसिन मिला।

यह है मामला
सितंबर महीने में करीब 50 करोड़ के राशन घोटाले का खुलासा हुआ था। 17 अगस्त काे एसडीएम को जांच में पता चला कि एक गोदाम में सरकारी राशन के करीब 600 कट्टे चावल के रखे हुए हैं। यह गोदाम नागरिक आपूर्ति निगम के परिवहनकर्ता मोहनलाल अग्रवाल के बेटे मोहित का निकला। जांच में इन्होंने फर्जी बिल दिखाए। पड़ताल में सामने आया कि मोहनलाल ने अपने सहयोगी व्यापारी आयुष अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल और शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालकों के साथ मिलकर राशन की हेरा-फेरी की है। मामले में परिवहनकर्ता मोहनलाल अग्रवाल के अलावा बेटे मोहित और तरुण, सहयोगी आयुष अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल सहित 4 राशन दुकान संचालक और सोसायटी के प्रबंधक पर किशनगंज और बड़गोंदा में केस दर्ज करवाया गया है।

मोहनलाल ऐसे करता था पूरा खेल
मोहनलाल उचित मूल्य की दुकानों को उसके हिस्से का पूरा राशन भेजकर पूरे बिलों पर साइन करवा लेता था। इसके बाद राशन की दुकान से करीब 8 से 10 क्विंटल राशन वापस ले लेता था। इसके लिए राशन दुकान संचालकों को मोहनलाल के बेटे तरुण द्वारा कुछ राशि का भुगतान कर दिया जाता था। मोहनलाल को दिए राशन की भरपाई दुकान संचालक लोगों को कम सामग्री देकर करते थे। मोहनलाल मंडी से फर्जी अनुज्ञा तैयार कर या खराब माल को शासन से मिले अच्छे माल से बदलकर खुले बाजार में बेचता था। चावल ही नहीं वह केरोसिन में भी इसी प्रकार की हेराफेरी करता था।



Source link