बड़ाैदा21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- फुले ब्रिगेड ने की पुलिस पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग
- रतलाम में पुलिस की मारपीट से युवक की माैत से माली समाज में आक्राेश
प्रदेश के रतलाम में 20 साल के सागर पुत्र अमृतलाल माली की पुलिस द्वारा की गई मारपीट के बाद माैत की घटना काे लेकर जिले का माली समाज आक्राेशित है। राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड की अगुवाई में मंगलवार काे बड़ाैदा में माली समाज के लाेगाें ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार काे साैंपा।
जिसमें घटना की उच्चस्तरीय जांच कर पुलिसकर्मियाें के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज करने एवं मृतक के परिवार को 50 लाख की अार्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग रखी गई है। फुले ब्रिगेड के पदाधिकारियाें ने मांग जल्द पूरी नहींं हाेने पर प्रदेशभर में आंदाेलन की चेतावनी राज्य सरकार काे दी है।
राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के संभागीय अध्यक्ष रामनरेश माली एवं जिलाध्यक्ष बंटी सिंगाेरिया के साथ माली समाज के लाेग तहसील कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन देकर बताया कि पुलिस की बर्बरता ने युवक सागर माली की असमय जान ले ली । यह घटना पूरे समाज पर कातिलाना हमले के रूप में देखी जा रही है ।
हमारी मांग है कि रतलाम के माणक चौक थाना प्रभारी अयुब खान को सस्पेंड किया जाए। आरोपी पुलिसकर्मियाें के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज हाे। मृतक के परिवार को शासन की तरफ से तत्काल 50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए। शासन स्तर पर कार्रवाई में देरी होने पर समाज को सड़क पर विरोध प्रदर्शन के लिये मजबूर होना पड़ेगा।