भिंड2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सदर बाजार में कार्रवाई करते हुए नगर पालिका व यातायात पुलिस।
- बाजार में कार्रवाई के लिए नपा सीएमओ ने एचओ के नेतृत्व में बनाई आठ सदस्यीय टीम
मंगलवार को शहर के मुख्य बाजार में नगर पालिका और यातायात पुलिस के अमले के संयुक्त रूप से निकलने पर वही पुराने हालात नजर आए। दुकानदार फुटपाथ घेरे हुए थे और हाथ ठेला वाले डिवाइडर के इर्दगिर्द ठेले लगाए हुए थे। पिछले दिनों में इन्हें चेतावनी दिए जाने और जुर्माना किए जाने के बाद भी हरकत से बाज न आने पर नगर पालिका सीएमओ द्वारा सतत रूप से कार्रवाई के लिए आठ सदस्यीय टीम बना दी है। इसके द्वारा निरंतर कार्रवाई की जाएगी। नपा के हेल्थ ऑफिसर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा बुधवार से काम शुरू किया जाएगा।
यहां बता दें नपा सीएमओ सुरेंद्र शर्मा और यातायात पुलिस सूबेदार आदित्य मिश्रा ने संयुक्त रूप से राउंड लिया। एचओ राजवीर सिंह से कहा कि ठेले वालों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट कर दिया गया है। कोई भी ठेला या फड़ लगाता है तो इनके खिलाफ चालान काटा जाए। एचओ ने सवाल किया चालान कितने का कटेगा इस पर सीएमओ ने कहा हाथ ठेला वालों का 100 से 500 रुपए तक चालान काटा जाए। जबकि अगर कोई दुकान फुटपाथ घेरे हुए है तो उससे 500 से 1000 रुपए तक जुर्माना किया जाए। इसके बाद भी फुटपाथ और सड़क घेरने से बाज नहीं आएं तो सामान जब्त कर मेला परिसर में पहुंचाया जाए।
टीम बाजार में करती रहेगी भ्रमण: सीएमओ द्वारा गठित की गई टीम में एचओ के अलावा सेनेटरी इंस्पेक्टर, नाकेदार शामिल रहेंगे। इस टीम के द्वारा दिन भर भ्रमण किया जाएगा। जहां भी गड़बड़ी मिलेगी चालान की कार्रवाई की जाएगी। इसी दाैरान अगर जरूरत पड़ी तो नगर पालिका स्टेशन से गाडिय़ां मंगवाकर माल भरवाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। यह कार्रवाई पहले चरण में सदर बाजार और स्टेशन रोड पर चलेगी। इसके बाद अन्य मार्गों पर शुरू होगी।
बाजार में ठेला लगाने की मांगी अनुमति
ठेला वालों ने लामबंद होकर कहा कि त्योहार पर बाजार में ठेला लगाने की अनुमति दी जाए क्योंकि हॉकर्स जाेन में दो महीने ठेले लगाए लेकिन बोहनी तक नहीं हुई। इस पर सीएमओ बोले ठेला तो बाजार में नहीं लगेंगे। आप लोग चाहें तो ई- रिक्शा हम दे देंगे, उससे शहर में एनाउंसमेंट करा दो कि ठेले हॉकर्स जोन में लगने लगे हैं। हॉकर्स जोन में वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए लगवाए पाइप कटवाना चाहें तो वह भी कटवा दिए जाएंगे।
पुलिस बल रहेगा उपलब्ध
सदर बाजार और स्टेशन रोड पर फुटपाथ और सड़क घेरने वालों पर कार्रवाई के लिए पांच जवानों की टीम भी तैनात रहेगी। सूबेदार आदित्य मिश्रा ने बताया यातायात पुलिस से एएसआई और दो आरक्षक तथा कोतवाली से दो आरक्षक इसी इलाके में तैनात रहेंगे। इनके द्वारा नगर पालिका की कार्रवाई में सहयोग किया जाएगा।