Parents reached Guarighat, protesting by performing water satyagraha | ग्वारीघाट पहुँचे अभिभावकों ने जल सत्याग्रह करके जताया अपना विरोध

Parents reached Guarighat, protesting by performing water satyagraha | ग्वारीघाट पहुँचे अभिभावकों ने जल सत्याग्रह करके जताया अपना विरोध


जबलपुर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूलों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर वसूली जा रही अनाप-शनाप फीस के विरोध में अभिभावकों ने ग्वारीघाट पहुँचकर जल सत्याग्रह करके अपना विरोध जताया। प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने न सिर्फ निजी स्कूलों बल्कि प्रदेश सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी करके अपना विरोध जताया। अभिभावकों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान जब स्कूल लग ही नहीं रहे, तो उनसे फीस वसूलना एकदम अनुचित है।

उन्होंने शिक्षा नियामक आयोग का गठन करने, पूरे देश में स्कूलों की किताबें एक जैसी किए जाने और निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने की माँग की। इस दौरान पेरेंटस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत पटेल, राजेश भगत, जय चौकसे, अरविंद दुबे, प्रकाश अवस्थी आदि मौजूद थे।



Source link