- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Morena
- Permission Sought From The Election Commission Issued Orders For Buying Millet; This Time 28300 Farmers Have Registered To Sell Millet On Support Price
मुरैना3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
समर्थन मूल्य पर बाजरा की खरीद 21 अक्टूबर से शुरू करने के आदेश प्रमुख सचिव खाद्य ने मंगलवार की देर शाम जारी किए हैं। चूंकि इस समय मुरैना जिले में आचार संहिता लागू है इसलिए आपूर्ति विभाग ने खरीद शुरू करने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी है।
समर्थन मूल्य पर बाजरा की खरीद 10 नवंबर के बाद शुरू किए जाने की बात कही जा रही थी। सुमावली की चुनाव सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि दिवाली से पहले किसानों के बाजरा का एक-एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीद लिया जाएगा। इसलिए शासन ने 26 अक्टूबर से बाजरा खरीदी के आदेश जारी किए थे। मंगलवार को प्रमुख सचिव खाद्य ने एक आदेश जारी कर 21 अक्टूबर से बाजरा की खरीद करने के लिए कहा है।
आनन-फानन में बोरियों की व्यवस्था श्योपुर से की
समर्थन मूल्य पर बाजरा की खरीद के लिए जिले में 45 केंद्र बनाए हैं जो पिछले साल की तुलना में 16 अधिक हैं। बाजरा बेचने के लिए 15 अक्टूबर तक 28300 किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन कराए हैं। जबकि 2019 में 14151 किसानों ने पंजीयन कराए थे, लेकिन बाजरा को हल्की गुणवत्ता का बताकर किसानों से खरीद नहीं की गई। इस बार 21 अक्टूबर से बाजरा की खरीद के लिए 500 बेल्स यानी 25000 बोरियों की व्यवस्था श्योपुर से की गई है। नागरिक आपूर्ति निगम का कहना है कि उनके पास अभी 600 बेल्स यानी 30 हजार बोरियों का प्रबंध है।