QR code at 77 intersections of the city, people will be able to know which soldier’s duty | शहर के 77 चौराहों पर क्यूआर कोड, लोग पता कर सकेंगे किस जवान की ड्यूटी

QR code at 77 intersections of the city, people will be able to know which soldier’s duty | शहर के 77 चौराहों पर क्यूआर कोड, लोग पता कर सकेंगे किस जवान की ड्यूटी


इंदौर11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रैफिक जवानों की चौराहों पर लोकेशन के साथ समय पर हाजिरी लगाने के लिए शहर के 77 स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस विभाग ने क्यूआर कोड स्कैनर लगा दिए। इससे ट्रैफिक जवानों का समय बचेगा।

डीएसपी ट्रैफिक उमाकांत चौधरी ने बताया कि 44 पूर्वी क्षेत्र के चौराहों पर और 33 स्कैनर पश्चिम क्षेत्र के चौराहों पर लगाए हैं। इसके अलावा यदि आमजन इंदौर पुलिस का सिटीजन कॉप एप उपयोग करते हैं तो मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करने पर पता चल जाएगा कि किस जवान की ड्यूटी किस समय की है। उसका नाम क्या है। यहीं से वह उनकी शिकायत या टिप्स भी लिखकर एप्लिकेशन पर डाल सकेगा।



Source link