भोपाल19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
पिता की मौत से सदमे में आई एक बेटी ने खुद को आग कर खुदकुशी कर ली। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 21 माह पहले उसके पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद से वह सदमे में थी। थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि 28 वर्षीय कविता सोनी पिता स्व. गिरिजाशंकर सोनी सर्वधर्म बी सेक्टर कोलार रोड में रहती थी। गिरिजाशंकर पुलिस में हवलदार थे। कविता ने मंगलवार दोपहर 12 बजे घर में केरोसिन डालकर आग लगा ली।
भाई धर्मेंद्र सोनी उसे लेकर अस्पताल पहुंचा था। धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि 20 जनवरी 2019 को पिता गिरिजाशंकर की मौत हो गई थी। कविता इकलौती बेटी थी, जिसका उनसे बड़ा लगाव था। पिता की मौत के बाद से कविता सदमे में थी। वह पिता के बारे में सोचती रहती थी और मानसिक रूप से परेशान रहती थी।