The minimum temperature is still 4 degrees above normal; There may be rain in some parts of the city | न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा; शहर के कुछ हिस्सों में हो सकती है बारिश

The minimum temperature is still 4 degrees above normal; There may be rain in some parts of the city | न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा; शहर के कुछ हिस्सों में हो सकती है बारिश


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • The Minimum Temperature Is Still 4 Degrees Above Normal; There May Be Rain In Some Parts Of The City

इंदौर9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सुबह 6.30 बजे इंदौर-बैतूल रोड पर इंदौर से 20 किमी दूर कुछ ऐसा रहा नजारा।

रविवार रात हुई बारिश के बाद से तापमान में हलकी कमी आई है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी अधिकतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा। इसके विपरीत न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा 21.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

मंगलवार सुबह कही-कहीं हलके बादल छाए थे। कुछ देर धूप में तेजी आई, लेकिन दोपहर में फिर बादलों का घेरा सूरज के सामने आ गया। इसी वजह से तापमान 32 डिग्री से आगे नहीं बढ़ सका। हालांकि इसके बाद भी दोपहर में उमस बरकरार रही। इधर दो दिन पहले हुई बारिश के कारण आर्द्रता (वातावरण में नमी) 81 प्रतिशत बनी हुई है। इसका मतलब यह है कि अभी भी बारिश शहर के कुछ हिस्सों में हो सकती है।



Source link